दिनांक-08 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00201
कालाजार से संबंधित कार्यशाला का आयोजन...
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम कालाजार उन्मूलन एवं कीटनाशक छिड़काव से संबंधित कार्यशाला का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि पहले के मुकाबले सभी प्रखंड में कालाजार बीमारी को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन सफल रही है। इसी क्रम में उन्होंने कालाजार बीमारी के फैलने के मुख्य कारण लोगों को बताया।कालाजार बीमारी के लक्षण क्या है, कालाजार के लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को क्या करना चाहिए, और कालाजार से पीड़ित रोगी की जांच कैसे की जाए। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री कालाजार उन्मूलन योजना के तहत कालाजार के मरीजों को सरकारी अस्पताल में उपचार कराने पर झारखंड सरकार द्वारा ₹6000 क्षतिपूर्ति भत्ता के रूप में दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कालाजार मरीजों को सरकारी अस्पताल में उपचार कराने पर ₹500 श्रम क्षतिपूर्ति भत्ता के रूप में दिया जाता है। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि कालाजार से बचने के लिए गांव के लोगों को बताया जाना चाहिए कि क्या करें और क्या नहीं करें।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि कालाजार से बचने के लिए किए जा रहे छिड़काव में अपना योगदान दें। बरसात से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है इसे ध्यान में रखते हुए छिड़काव किया जाए।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सारे एमओआईसी स्प्रे के दौरान फील्ड विजिट करें। इसे सुनिश्चित किया जाए। किसी प्रकार की अगर परेशानी आती हो तो उचित माध्यम से संचार कर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें, जिला प्रशासन आपकी हर समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर है। लोगों को इस बीमारी के बारे में बताएं। जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक इस बीमारी को सिर्फ हमारे प्रयास से खत्म नहीं किया जा सकता। लोगों का भी प्रयास इसे खत्म करने में अपेक्षित है।
*===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment