दिनांक-13 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00222
गर्ल्स बटालियन द्वारा 8 दिनों का सीएटीसी कैंप का आयोजन...
रुचि के अनुसार अपने लक्ष्य को चुने...राजेश्वरी बी
आर्चरी स्टेडियम दुमका में फोर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन द्वारा 8 दिनों का सीएटीसी कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप में नेशनल कैडेट कॉर्प्स( एनसीसी) की बच्चियों को ग्रेडिंग के लिए बुलाया गया था। उन्हें बी ग्रेड एवं सी ग्रेड के लिए प्रमोट किया गया। इसके साथ ही एनसीसी एवं आर्मी से संबंधित कई सारी जानकारी देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने बच्चों को भविष्य में सफल होने के लिए कई सारी बाते बताई। जिसमे प्रमुख तौर पर उन्होंने कहा कि अपने जीवन मे कुछ बनने के लक्ष्य को अपनी मर्जी से चुने, जिस कार्य मे आपकी रुचि हो। उस कार्य के सफल होने की संभावना अधिक हो जाती है। किसी के दबाव में, या किसी की नकल करके लक्ष्य न चुने। इस अवसर पर बच्चों ने भी उपायुक्त से सिविल सर्विस की तैयारी के बारे में पूछा। जिस पर उपायुक्त ने सिविल सर्विस की तैयारी करने हेतु बच्चों को मार्गदर्शन दिया। साथ ही साथ उन्हें जीवन मे अच्छा एवं सफल इंसान बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कर्नल रनधीर सिंह, सूबेदार लक्ष्मी कांत सिंह, सूबेदार चरण सिंह, विभिन्न जिलों के एनसीसी की बच्चियां व अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment