दिनांक-05 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00194
उपायुक्त ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण...
स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन एवं एसओपी के उल्लंघन करने पर की जाएगी कार्रवाई...राजेश्वरी बी
जिले में स्वास्थ्य सुविधा विकसित करने व आमलोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सरैयाहाट प्रखंड के चिहुटिया एवं बरहेट स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचकर और केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सबसे पहले केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने स्वास्थ्य व्यवस्था के गतिविधियों पर नाराजगी जाहिर की। स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन एवं एसओपी को पालन करने का निदेश दिया।स्टॉक रजिस्टर एवं मेडिसिन के बेहतर रख रखाव के लिए कई दिशा निर्देश दिया । उन्होंने हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया ताकि लोगों को इसके संबंध में जानकारी मिले। उपायुक्त ने लोगों की सुविधाओं के लिए रात में भी कर्मियों को कार्य करने का निदेश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने सेंटर में दवा समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता जानकारी ली एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी इमानदारी से लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी ससमय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे एवं मरीजों का इलाज तत्परता के साथ करें। निरीक्षण के क्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से स्वच्छ एवं सुंदर रखने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने पंचायत भवन,आंगनवाड़ी केंद्र,शौचालय आदि का भी नहीं निरीक्षण किया। गाँव की महिलाओं से बात चीत की। उनकी समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने ग्रामीणों को शौचालय उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
*===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment