Friday, 12 March 2021

दिनांक-10 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00208

 दिनांक-10 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00208


रोड टास्क फ़ोर्स की बैठक, उपायुक्त ने दिए महत्वपूर्ण निदेश...


अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग पर की जाएगी कार्रवाई... उपायुक्त


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में गुहियाजोरी-रामगढ़ पथ की मरम्मति,टावर चौक से महारो पथ की मरम्मति, पुसारो ब्रिज एवं महारो के पहले के ब्रिज की मरम्मति, फुलो-झानो चौक से पोखरा चौक तक 4 लेन रोड, फुलो-झानो चौक का जंकश्न रेक्टिफिकेशन, पोखरा चौक में पोखरा के तरफ सड़क चौड़ीकरण, यातायात सुगम करने हेतु अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान, सड़क पर निर्माण सामग्री रखने पर जुर्माना,क्रशर क्षेत्र में सड़क का अध्ययन कर विशेष सुधार करना, सड़क पर पानी बहाने वाले दुकानो को हटाने का निदेश एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं महत्वपूर्ण निदेश दिए गए। 

उपायुक्त ने गाड़ियों के पार्किंग में इभेन ,ओड सिस्टम को लागू करने का निदेश दिया। सभी बीडीओ को आपने कार्यक्षेत्र अंर्तगत साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। जगह जगह नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाए। खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाए। उपायुक्त ने अवैध पार्किंग, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग,वाहन चेकिंग पर कार्रवाई करने का निदेश दिया। जगह जगह पर रोड साइनेज लगाये जाने का निदेश दिया गया। हिट एंड रन केस में सभी थाना प्रभारी को ससमय पोस्टमार्टम एवं मृत्यु प्रमाण पत्र परिवहन विभाग को उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

बैठक में  प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, दुमका कार्यपालक अभियंता, नगर थाना प्रभारी, मुस्ताक अली, मनोज कुमार घोष, अमरेन्द्र सुमन एवं अन्य उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment