दिनांक-18 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-241
पथ प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, दुमका अंतर्गत दुमका-हंसडीहा पथ के 12 वे किलोमीटर में भुरभुरी नदी पर अवस्थित उच्चस्तरीय पुल के दुमका की ओर से तीसरे डेट स्लैब (P2 -P3) का एंड लोंगिट्यूडनल ग्राइंडर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण भारी वाहनों के परिचालन में डेक स्लैब में काफी कंपन हो रही है। जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त पुल से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में दुमका की ओर से जाने के लिए दुमका महारो (एनएच-114A)-चॉपा मोड (एनएच 133)-हंसडीहा चौक एवं हंसडीहा की ओर से आने के लिए हंसडीहा-(एनएच 133)-चौपा मोड- एनएच 114A-महारो-दुमका मार्ग निर्धारित किया गया है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment