Thursday, 4 March 2021

दिनांक- 02 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0185

 दिनांक- 02 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0185


जिला स्तरीय इम्पावर्ड समिति की बैठक अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लोक अभियोजक द्वारा व्यवहार न्यायालय में 8247 वाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका द्वारा उनके न्यायालय में 90, उपायुक्त के न्यायालय में 14 वाद, एवं जिला खनन पदाधिकारी द्वारा 15 वादों के लंबित रहने का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। बैठक में अपर समाहर्ता ने कहा कि अपने-अपने विभागों में लंबित वैसे मामले जिनके निष्पादन हेतु अन्य विभागों के साथ समन्वय में कठिनाई हो रही है। वैसे मामलों के विस्तृत प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में शामिल हो। ताकि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर वादों के निष्पादन की गति में तेजी लाई जा सके। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों में लंबित वाद जिनमें सरकार पक्षकार है उनके निष्पादन में हो रही समन्वय इत्यादि की कमी के कारण अनावश्यक विलंब की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह जिला इम्पावर्ड समिति की बैठक आयोजित की जाती है। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक एवं उप समाहर्ता, जिला विधि शाखा उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment