दिनांक- 16 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-232
उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ के सुचारू कार्यान्वयन निगरानी एवं अनुश्रवण तथा वैक्सीनशन सुनिश्चित करने हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में प्रखंड स्तर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति व प्रगति की समीक्षा की गई। कोविड-19 टीकाकरण के लिए तैयार की गई कार्ययोजना से उपायुक्त को अवगत कराया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बेहतर कार्य योजना तैयार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के टीका से अच्छादित किया जा सके। जिन्होंने टीका का पहला डोज ले लिया है, उन्हें जल्द से जल्द सेकेंड डोज लगाना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित उपायुक्त ने सिविल सर्जन अनंत कुमार झा को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इसी क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने हेतु सिविल सर्जन को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment