दिनांक-13 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00219
बीमार छात्रा से मिलने अस्पताल पहुंची... उपायुक्त राजेश्वरी बी
अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए... राजेश्वरी बी
जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी एनसीसी की छात्रा मनीषा कुमारी से मिलने फूलो झानो मेडिकल अस्पताल पहुंची। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से बीमार होने का कारण पूछा। उन्होंने बताया कि खाने पीने में कमी करने के कारण वो बीमारी पड़ी। फिलहाल मनीषा कुमारी स्वस्थ हैं।
मनीषा कुमारी ने उपायुक्त से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उपायुक्त ने कहा कि आप कभी भी मुझसे मिलने आ सकती हैं। मनीषा ने कहा कि उपायुक्त हम छात्राओं के लिए प्रेरणा है। उनसे मिलकर मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है। भविष्य में उनकी तरह बने का प्रयास रहेगा,ताकि मैं भी देश एवं समाज के लिए कुछ कर सकुं।
इस दौरान उपायुक्त ने ओपीडी, जांच घर और महिला वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने और भी अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उनकी सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद उपायुक्त ने सीएस से रिपोर्ट मंगा की जिला अस्पताल में मरीजों को सुविधा बढ़ाने को लेकर शौचालय या कुछ और सुविधा दी जाए ताकि आने वाले दिनों में उन्हें कोई परेशानी ना हो।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल के भीतर और बाहर साफ-सफाई हमेशा हो। मरीज को अतिरिक्त सुविधा को लेकर रिपोर्ट मंगा ताकि सुविधाएं बढ़ाई जा सके।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment