Monday, 8 March 2021

दिनांक-05 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00191

 दिनांक-05 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00191


झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में दिनांक 6.03 2021 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन किया जाना है।  इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाओं 6 मार्च 2021 को प्रातः 10:30 बजे अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका (आईटीआई के निकट पाकुड़ रोड, दुमका) में आयोजित भर्ती कैंप में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। 


सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर में मशीन ऑपरेटर एवं प्लास्टिक प्रोसेसिंग के लिए 40 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें योग्यता आठवीं या उससे अधिक एवं उम्र 18 से 28 वर्ष तक के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। मशीन ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर सीएनसी लेथ के लिए 40 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक एवं 18 से 28 वर्ष तक के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। 


के.पी.आर. मिल लिमिटेड में ट्रेनी/ हेल्पर/ऑपरेटर के लिए 100 महिला कर्मियों का चयन किया जाना है। जिसमें योग्यता आठवीं या उससे अधिक एवं उम्र 18 से 26 वर्ष तक के आवेदिका आवेदन कर सकती हैं। 


आवेदक या आवेदिका को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। दुमका के आवेदक या आवेदिका निबंधन हेतु वेब पोर्टल-rojgar.jharkhand.nic.in के होम पेज के New Jobseeker में जाकर स्वयं निबंधन कर सकते हैं।

भर्ती कैम्प  में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड पासपोर्ट, साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा के साथ भर्ती कैंप में आए। बिना मास्क के भर्ती कैंप के स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नियोजनालय, दुमका से संपर्क कर सकते हैं। 


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment