दिनांक- 06 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-570
कृषक मित्रों ने अपने परिवारों के साथ लिया टीका...
वक्त की पुकार, कोविड टीकाकरण कराने से ही सुखी परिवार...
सरैयाहाट प्रखंड के चरकापाथर पंचायत के कृषक मित्र शंभू मंडल,
नवाडीह पंचायत के कृषक मित्र गोविंद मंडल एवं मनडलडीह पंचायत के कृषक मित्र अभयकान्त द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ कोविड-19 का टीकाकरण करवाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचे रहने के लिए जरूरी है कि हर-एक व्यक्ति टीकाकरण कराए। वक्त की पुकार है कोविड टीकाकरण कराने से ही सुखी परिवार है। इस आपदा से बचने के लिए सबसे सुरक्षित है कोविड टीकाकरण कराना।
लोगो से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि जिस-जिस व्यक्ति और परिवार ने कोविड से बचने के लिए टीकाकरण कराया है वह सभी सुखी है। आप सभी अपने परिवार के साथ टीका अवश्य करवाएं। देश के नागरिक होने का फर्ज निभाएं।
आज सरैयाहाट प्रखंड अंर्तगत विभिन्न पंचायतों में पीडीएस डीलर, सखी मंडल की दीदियाँ बड़ी संख्या में अपने अपने परिजनों के साथ टीका लेने अपने संबंधित टीकाकरण केंद्र पहुंची। उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार प्रखंड विकास अधिकारी एवं अंचल कर्मियों द्वारा जगह जगह पर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment