दिनांक- 6 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0571
■ उपायुक्त की अपील का हुआ असर,टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं लोग
■ टीकाकरण केंद्र पर कृषक मित्र,पीडीएस डीलर एवं उनके परिवार भी दिखे
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार और रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर कोविड-19 चेन ब्रेक अभियान चला रखी है।पूरे जिले में एक तरफ जहां टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है,वहीं दूसरी तरफ संक्रमण का प्रसार नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी दिशा निदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पिछले दिनों 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से टीका लेने की अपील की था।उन्होंने कहा था कि कोरोना से बचाव के लिए टीका बहुत महत्वपूर्ण है।उन्होंने आमजनों को जागरूक होकर टीका लेने एवं अपने आसपास के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करने को कहा था।साथ ही उन्होंने जिले के पीडीएस डीलर एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी टीका लेने तथा राशन लेने आने वाले लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील करने को कहा था।चूंकि पीडीएस डीलर सरकार से जुड़े होते हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पहचान होती है।इसलिए लोग उनकी बातों से प्रेरित भी होते हैं।
इसी क्रम में आज विभिन्न प्रखंडों में पीडीएस डीलर एवं उनके परिवार के सदस्य टीकाकरण केंद्र पर दिखे।सभी ने कोविड-19 से संबंधित टीका लिया।वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से हम सभी जाकर आने आस पास के लोगों को बताएंगे कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।लोग अफवाह की बातों में आकर वैक्सीन नहीं ले रहे हैं।हम सभी अपने आस पास के लोगों को जागरूक करेंगे।साथ ही रविवार को टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग,मनरेगा मजदूर,कृषक मित्र भी टीका लेने पहुँचे थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment