दिनांक- 12 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-613
भीषण गर्मी और धूप में भी गांव गांव घूमकर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है... मॉनिटरिंग टीम
जागरूकता का असर,लोग पहुंच रहे हैं टीकाकरण केंद्र...
===============================================
कोरोना को हराने के लिए टीका लेना आवश्यक...
दयानन्द जायसवाल, बीडीओ
===============================================
दुमका जिला अंर्तगत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान में जागरूकता के अभाव में लोगों द्वारा रुचि नहीं दिखाई जाने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं मॉनीटरिग कार्य में लगे प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा गांव में घूम घूमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता वाहन द्वारा लगातार प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसके साथ ही जागरूकता अभियान की मॉनीटरिग बीडीओ दयानन्द जायसवाल कर रहे हैं। वे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की एक संयुक्त टीम बनाकर प्रतिदिन सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है। शुरुआती दिनों में जहां लोग टीकाकरण से पूरी तरह कतरा रहे थे। वहीं अब लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हुए हैं। इसीका परिणाम है कि सुदूरवर्ती इलाके के लोग टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए बीडीओ के साथ अंचल के सभी कर्मी ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने में जुटे हुए हैं।
भीषण गर्मी और धूप में भी मॉनीटरिंग टीम पूरी लगन के साथ लोगों के बीच जा कर टीकाकरण के प्रति समझा रहें हैं। बीडीओ दयानन्द जायसवाल ने बताया कि आम लोगों को कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण लेना अति आवश्यक है। इसके लिए सभी नागरिक को खुद जिम्मेदार बनकर टीका लेना चाहिए।
जागरूकता का असर भी देखा जा रहा है मनरेगा मजदूर, सखी मंडल की महिलाएं, कृषक मित्र द्वारा भी अपने साथ साथ अपने क्षेत्र के लोगों का भी टीकाकरण कराया जा है।
प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण...
प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों ने सरैयाहाट में बनाये गए विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाने का निर्देश दिया। परिसर से लेकर भवन के अंदर भी विशेष व नियमित साफ सफाई कराई जाए। समय समय पर परिसर व भवन को सैनिटाइज भी कराया जाए। उन्होंने परिसर स्थित वैक्सीनेशन काउंटर पर पहुंचकर जायजा लिया। टीका लगवाने के लिए लाइन में लगे युवाओं से जरूरी जानकारी हासिल की। जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दें। साथ ही मास्क की अनिवार्यता भी सुनिश्चित की जाए। टीका लगाने के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment