दिनांक- 12 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-614
45 प्लस में मसलिया प्रखंड का रांगा पंचायत रहा सबसे आगे...
मसलिया प्रखंड के रांगा पंचायत ने कोविड टीकाकरण में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए बाकी पंचायतों को पीछे छोड़ दिया है। 45 प्लस में रांगा सबसे अधिक टीकाकरण कराने वाला पंचायत बन गया है। 1208 के लक्ष्य में 1030 लोगों को टीका लग चुका है। 85% का लक्ष्य प्राप्त करते हुए रांगा सबसे अधिक टीकाकरण कराने वाला पंचायत बन गया है।
शिकारीपाड़ा प्रखंड में प्रचार प्रसार का असर दिखा। शिकारीपाड़ा प्रखंड के तीन पंचायत -शिकारीपाड़ा दूसरे, गंद्रकपुर तीसरे और पलासी चौथे स्थान पर रहा।
शिकारीपाड़ा पंचायत में 1010 लोगों का टीकाकरण हो चुका है 77%लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। गंद्रकपुर में 980 और पलासी में 1044 लोगों का टीका लगा है। दोनों पंचायतों ने 76 % की लक्ष्य प्राप्ति की है।
दुमका प्रखंड के पंचायत दरवारपुर पांचवे एवं घाट रसिकपुर छठे स्थान पर रहा। दरवारपुर में 863 और घाट रसिकपुर में 822 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। दोनों पंचायतों ने 75 % लक्ष्य की प्राप्ति की है।
सरैयाहाट प्रखंड के चरकापाथर पंचायत सातवें, काठीकुंड प्रखंड के झिकरा पंचायत आठवां एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी पंचायत नौवें स्थान पर रहा। चरकापाथर में 1699, झिकरा में 798 और मलूटी में 1006 लोगों ने टीका लिया है। तीनों पंचायत में 71% का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
दसवें स्थान पर दुमका प्रखंड के सरुआ पंचायत रहा। इस पंचायत में 865 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है। इस पंचायत में 69% लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है।
दुमका जिले में 45+ के लिए 315430 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित है। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही टोला और मुहल्ले में सेशन साइट बढ़ाकर 100% लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment