Wednesday 9 June 2021

दिनांक- 3 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-551

 दिनांक- 3 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-551


उपायुक्त ने मेहंदीपुर में बनाये गए टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण...


उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मेहंदीपुर, रानेश्वर में बनाये गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त ने टीका लेने आए लोगों से बातचीत की। उन्होंने उन सभी ग्रामीणों से टीका लेने की अपील की साथ ही अपने समाज के अन्य नागरिकों को भी इसके सुरक्षित व  सकारात्मक प्रभाव से अवगत कराएं। इसके सकारात्मक प्रभाव को जानकर लोग प्रभावित हुए तथा उनके अंदर की भ्रंतिया भी दूर हुईं उन्होंने कहा कि अब हम टीका लेकर अपने गांव,मोहल्ले,रिश्तेदारों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे कि वह जाकर टीका अवश्य ले। 

उपायुक्त ने कहा कि पहले ग्रामीणों को डर था कि टीका लेने से कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ता है लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे हैं उन्हें समझ में आ रहा है कि टीकाकरण से ही कोरोना से बचा जा सकता है। 

  

उपायुक्त ने कहा कि अगल-अगल पंचायतों 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की। कहा कि कोरोना की रफ्तार को वैक्सीन के माध्यम से ही कम किया जा सकता है।  दूसरों को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक करें। इसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन जरूर लगवाए। 


इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बीमार एवं बीमारी के कारण संशय में जो लोग है कि टीकाकरण ले या नहीं। उनकी सूची बनाकर चिकित्सीय सलाह लेकर ही कार्रवाई करें। 


मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र, एमओआईसी, मेडिकल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment