Wednesday 9 June 2021

दिनांक- 3 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-552

 दिनांक- 3 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-552


मेहंदीपुर से लौटने के क्रम में उपायुक्त ने विलकांदी पंचायत के जयतारा ग्राम के लोगों से बातचीत की और वैक्सीन लेने की अपील की... 

उपायुक्त ने वहाँ मौजूद ग्रामीणों से  वैक्सिन लेने से संबंधित बातचीत की  जहाँ कुछ लोगों ने अधिक उम्र होने को लेकर टिका न लेने का डर जाहिर किया । उपायुक्त ने कहा खुद के साथ साथ अपने बच्चों, परिवार को सुरक्षित रखने के लिए तो टीकाकरण कराएं। उपायुक्त ने अपनी 80 वर्षीय नानी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह बिल्कुल सुरक्षित है मेरे साथ-साथ मैंने अपने पूरे परिवार एवं मेरी 80 वर्षीय नानी ने भी लगवाया है। यहां खड़े हम सभी ने लगवाया है यह बिल्कुल सुरक्षित है उपायुक्त ने उपस्थित सभी से अपील की..आप कृपया करके टीका अवश्य लगवाएं। 

आप अपने लोगों को इकट्ठा कर लें तो आपके पंचायत में ही शिविर लगाकर टीकाकरण का कार्य कराया जाएगा।  उन्होंने कहा जो भी इस मुहिम में आगे बढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग करेगा उसे जिला में पुरुस्कृत भी किया जाएगा। उपस्थित लोगों ने भी उपायुक्त को विश्वास दिलाया कि हम अपने गांव के लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment