दिनांक- 5 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0563
■ विकास के कार्य को रफ्तार देने के लिए,अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए,सामान्य जन जीवन दुबारा बहाल करने के लिए टीका सभी को लेना ही होगा
काठीकुंड प्रखंड में कोविड-19 टीका लगाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित कर टीकाकरण करने का कार्य किया जा रहा है।कहा कि काठीकुंड प्रखंड के बीडीओ के नेतृत्व में कार्य कर रही पूरे टीम को धन्यवाद देती हूं,जिन्होनें पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हुए सबसे अधिक 45 + उम्र के लोगों को टीकाकरण करने का कार्य किया है।स्वास्थ्य विभाग की टीम,एएनएम सहिया दीदी,जेएसएलपीएस की दीदी,आंगनबाड़ी की दीदी सभी ने आपस मे समन्वय बनाकर कार्य किया जिसका यह परिणाम है।कोविड-19 का प्रकोप का सामना पिछले डेढ़ वर्षों से हम सभी कर रहे हैं।इस बीच मे कुछ दिनों तक विकास के कार्य भी किये।जिले में विकास की रफ्तार बढ़ ही रही थी इस बीच हम सभी को कोरोना के दूसरी लहर का सामना करना पड़ गया।कहा कि कोविड-19 के कारण विकास के कार्य बाधित है,लोगों की समस्याएं जिला प्रशासन तक नहीं पहुँच रही है।लोगों से जनसंवाद नहीं हो पा रहा है।इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिस पंचायत में 75 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।वहां विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि टीका हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है।यह संक्रमण काफी तेजी से फैलता है।एक व्यक्ति बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर सकता है।लेकिन टीका ले लेने के बाद संक्रमण फैलने का खतरा नहीं के बराबर होता है।इसे हम सभी को समझने की जरूरत है।कहा कि टीका लेने के बाद भी सभी को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना जरूरी है।कहा कि सभी जागरूक होकर अपने घरों तथा आसपास के लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरुक करने का कार्य करें।उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट में भी कोरोना से बचाव के नियमों का पालन अवश्य करें।कोरोना के कारण कई परिवारों ने अत्यंत दुःख का सामना करना पड़ा है।कोरोना के कारण कई परिवारों ने अपने घर के महत्वपूर्ण सदस्यों को खोया है।हम सभी को सावधानी बरतनी की जरूरत है।अगर आप टीका नहीं लेते हैं तो अपने साथ साथ अपने परिवार को भी संक्रमण के खतरे में डालने का कार्य करते हैं।कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर बिना ध्यान दिए अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्र जाकर टीका लें।कहा कि कब तक मास्क पहन कर रहना है यह आपको तय करना है।जितनी जल्दी सभी टीका ले लेंगे उतनी जल्दी कोरोना को मात देने में हम सफल होंगे।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि विकास के कार्य को रफ्तार देने के लिए,अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए,सामान्य जन जीवन दुबारा लाने के लिए टीका सभी को लेना ही होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि जब अन्य राज्यों में 18+ उम्र के लोगों को टीका नहीं दिया जा रहा था।उस वक्त झारखंड सरकार ने यहां के युवाओं के बारे में सोचा और उनके लिए कोविड-19 का टीका क्रय कर उन्हें मुफ्त में टीकाकरण करने का कार्य प्रारंभ कराया।कहा कि सभी के सहयोग से जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने में सफलता प्राप्त की।मुझे पूरी उम्मीद है कि ठीक उसी प्रकार आप सभी के सहयोग से ही टीकाकरण के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने में हम सफल होंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा जॉयस बेसरा ने कहा कि कोरोना बहुत ही भयावह है।हम सभी इससे बचाव के नियमों का पालन करें।कोविड-19 का टीका अपनी बारी आने पर अवश्य लें।कहा कि जिस प्रकार हम योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहली पंक्ति में खड़े रहते हैं ठीक उसी प्रकार टीका के लिये भी हम सभी अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्र पहुंचे।कोविड-19 से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि टीका का पहला डोज़ लेने के कारण कोरोना को हराने में मेरा पूरा परिवार सफल रहा।उन्होंने आमजनों से भी टीका लेने की अपील की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि अब तक कोई ऐसा इलाज नहीं है जिससे कोरोना से बच सकते हैं।कोविड-19 का टीका ही आपको कोरोना से बचा सकता है।टीका लेने के बाद आप सुरक्षित हैं।टीका लेने के बाद अगर आप संक्रमित हो भी जाते हैं तो आपको इसका असर न के बराबर होगा।देश और राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है तो यह लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने का ही परिणाम है।हमें अभी भी सावधानी के साथ रहने की जरूरत है।टीका आपके ज़िंदगी के लिए महत्वपूर्ण है,इसे समझें।
इस दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी,जिला परिषद अध्यक्षा जॉयस बेसरा,उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 व्यक्तियों को कोरोना योद्धा टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 5 लाभुकों के बीच दीदी बाड़ी किट,5 लाभुकों के बीच सेफ्टी किट,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाभुकों को घर की चाभी,4 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया।3 स्वयं सहायता की महिलाओं को सर्वे हेतु टैब भी दिया गया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment