Wednesday, 9 June 2021

दिनांक- 5 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0564

 दिनांक- 5 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0564


गोपीकांदर प्रखंड स्तरीय टीकाकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी गोपीकांदर प्रॉजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गोपीकांदर पहुँची। 


इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से उन्होंने कोविड-19 के वैक्सीन ससमय लेने  का अपील की।उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य पूरा होने के बाद ही विकास सम्बंधित हर कार्य में तेजी लाया जा सकता है।कहा कि बहुत कम संख्या में लोग गोपीकांदर प्रखंड में वैक्सीन ले रहे हैं। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।कहा कि वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है,जिससे कोरेना को हराया जा सकता है।कहा कि वैक्सीन के साथ साथ कोरोना से बचाव के नियम जैसे मास्क लगाना बार बार साबुन से हाथ धोना और समजिक दूरी बनाये रखना भी बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि खुद जागरूक होकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।वैक्सीन को लेकर फैलाये गए झुठी अफवाहों से बचे।कहा कि गोपीकांदर में करीब दो हजार की आबादी है।सभी अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। 


कार्यक्रम में उपायुक्त ने राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि का  वितरण लाभुकों के बीच किया। कार्यक्रम के दौरान  लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पीएम आवास, पेंशन सहित कई अन्य स्टॉल लगाए गए थे।कार्यक्रम के दौरान 175 लोगों का टीकाकरण हो चुका था।इसके अलावे टीकाकरण के लिए लोग लाईन में खड़े थे। 


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार सिंह ने भी लोगों से टीका लेने की अपील करते हुए अपनी बातें रखी उन्होंने लोगों को टीका के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। 


इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी के साथ प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment