दुमका 09 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -135
उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका सदर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका की अध्यक्षता में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों, फुलो-झानों आर्शीवाद योजना, ODF प्लस, पशुशेड, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वीं वित्त योजनाऐं, कालाजार मरीजों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने संबंधी मामलों की समीक्षा किया गया। जिसमें सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी और कर्मी को अगले एक सप्ताह में सभी मामलों में अपेक्षित सुधार करने का निदेश दिया गया। उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को मिल सके, इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित कराने का निदेश दिया गया। समीक्षा बैठक में प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा के साथ-साथ सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं प्रखण्ड कर्मी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment