दुमका 17 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -163
सदर प्रखण्ड सभागार में उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा बैठक में मनरेगा अन्तर्गत सोशल ऑडिट, पशु शेड, वीर शहीद, पोटो हो खेल मैदान आदि पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। साथ ही मनरेगा अन्तर्गत योजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु भी निदेश दिया गया। 15वीं वित्त आयोग अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं को 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना में आंगनबाड़ी केन्द्र सरकारी विद्यालयों में पेयजल और शौचालय की सुविधा, प्रत्येक ग्राम में सोक पीट, कम्पोस्ट पीट आदि जैसे योजनाओं को लेने का निदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016 से 2021 तक के आवासों को 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। सदर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी गाँवों में ODF PLUS के लिए जारी मापदण्डों को क्रियान्वित करने का निदेश दिया गया। शिक्षा विभाग अन्तर्गत सभी नामांकित छात्र/छात्राओं का जल्द से जल्द खाता खोलने का निदेश दिया गया, ताकि छात्रवृत्ति यूनिफार्म आदि का लाभ छात्र/छात्राओं को ससमय मिल सके। समाज कल्याण अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों की घेराबन्दी आदि का भी निदेश दिया गया। पी०एम० किसान योजना, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड आदि से भी अच्छादित करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त मजदूरों के पलायन को लेकर प्रखण्ड स्तरीय टास्कफोर्स गठित करने का निदेश दिया गया।
समीक्षा बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर, अंचल अधिकारी, दुमका, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, दुमका, जिला पशुपालन पदाधिकारी, दुमका, क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, सहायक अभियंता, मनरेगा, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, महिला प्रसार पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखण्ड कर्मी, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के उपरान्त उपायुक्त, दुमका द्वारा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत केशियाबहाल पंचायत और लखीकुण्डी पंचायत में क्रियान्वित की जा रही मनरेगा के योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया । केशियाबहाल पंचायत में लाभुक शांति देवी और छन्दा देवी का गाय शेड योजना, लखीकुण्डी पंचायत में लाभुक ऐनी टुडू के मुर्गी शेड योजना का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त गांधी मैदान स्थिति जे०एस०एल०पी०एस० द्वारा संचालित प्लास मार्ट के माध्यम से बिक्री की जा रहे विभिन्न प्रकार के उत्पादकों का भी निरीक्षण किया गया।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment