दिनांक- 8 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0124
उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु जिले में 1 लाख 52 हज़ार सुयोग्य छात्र हैं। सभी सुयोग्य छात्रों को ससमय योजना का लाभ मिले इसे हेतु सभी बीओ लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।कहा कि छात्रवृत्ति योजना एक महत्वपूर्ण योजना है।प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शिक्षा विभाग आवश्यक सहयोग प्रदान करें। ऐसे बच्चे जिनका अब तक आधार आधारित खाता नहीं खुला है उन्हें चिन्हित करते हुए खाता खुलवाने का कार्य करें। विद्यालयवार खाता खोलने हेतु कैंप का आयोजन किया जाए तथा बच्चों का खाता खोलने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि 52543 ऐसे छात्र हैं जिनका अब तक बैंक खाता नहीं खुला है ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हुए मिशन मोड में खाता खोलने का कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा की गई है। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाए ताकि योग्य लाभुकों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जा सके। कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाए तथा अगर किसी प्रकार की गंभीर बीमारी है तो उन्हें उपचार हेतु आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। प्रतिदिन ओपीडी में संधारित होने वाले मरीजों की सूची प्राप्त कर उन्हें लाभ प्रदान किया जाए।कहा कि इस योजना के तहत ₹25000 तक की राशि उपलब्ध कराई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पशुधन योजना हेतु 2021-22 के लिए योजनाओं का चयन हेतु लाभुकों का चयन किया जाना है। कृषक मित्र के सहयोग से पशुधन योजना हेतु योग्य लाभुकों की सूची तैयार करें। बिरसा आवास जिन लोगों के लिए बनाया जा रहा है वह उनका उपयोग करें इसे ध्यान में रखते हुए आवास योजना का कार्य पूरा किया जाए।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment