Wednesday 9 February 2022

दुमका 7 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -122

 दुमका 7 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -122


समाहरणालय  सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत लाभुकों के पंजीकरण के सम्बंध में प्रखंडवार समीक्षा की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को अवगत कराया गया कि फरवरी माह में दुमका जिला अंतर्गत 507 आवेदन अप्रूवल किए गए हैं। उपायुक्त ने सभी एमओ को 1000 का टारगेट 10 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक नए लोगों को जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक से एक्टिव पीडीएस दुकानों को वीएलई का प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग दिया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति के उपरांत संबंधित कृषकों के खाते में निर्धारित राशि का भुगतान ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड के एमओ एवं अन्य उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment