Monday 14 February 2022

दिनांक- 11 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0147

 दिनांक- 11 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0147


प्रखंड कार्यालय सभागार में उपायुक्त ने प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त आयोग द्वारा किए जा रहे योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किया जाए उन्होंने फरवरी माह के अंत तक 500 आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पंचायत सेवक को प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने का निर्देश दिया।


छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सुयोग्य छात्रों के आवेदन सृजित किए जाएं तथा बैंक को अग्रसारित किए जाएं ताकि योजना का लाभ ससमय बच्चों को मिल सके। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक बाराटांड तथा भारतीय स्टेट बैंक जरमुंडी द्वारा खाता खोलने में आवश्यक सहयोग नहीं प्रदान करने की बात उपायुक्त से कही।


उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित मामलों को मिशन मोड में पूरा करें। 15वें वित्त आयोग की राशि से पेयजल स्रोत के समीप सोख्ता गड्ढा बनाने का कार्य करें। साथ ही मनरेगा तथा कृषि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें।


प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस दौरान अंचल अधिकारी भी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment