Wednesday 9 February 2022

दिनांक- 8 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0128

 दिनांक- 8 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0128


उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत 51518 का लक्ष्य मिला था। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी लाभुकों को इस योजना का लाभ मिले इस हेतु एटीएम बीटीएम का सहयोग प्राप्त करते हुए वैसे लाभुकों की सूची तैयार करें जिन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है। साथ ही सप्ताहिक प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं।


कहा कि जिले के लगभग 

ई केवाईसी नहीं होने के कारण जिले के लगभग 15000 किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर ईकेवाईसी कराते हुए योजना का लाभ प्रदान करने का कार्य करें।


उन्होंने केसीसी की समीक्षा करते हुए केसीसी के आवेदन को बढ़ाने का निर्देश दिया एवं सभी प्रखंडों को आवेदन बढाने हेतु लक्ष्य भी दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना हेतु चयनित एजेंसी का पूरा डिटेल सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।प्रखंड विकास पदाधिकारी योग्य लाभुकों को चयनित करते हुए इस योजना से आच्छादित करने का कार्य करें।


उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की गरीबी को को दूर करने के लिए पशुधन विकास योजना चलाया जा रहा है इस योजना के तहत बकरी पालन,सूअर पालन,बैकयार्ड, ब्रॉयलर दिया जाता है। कहा कि कृषक मित्रों का सहयोग प्राप्त करते हुए योग्य लाभुक चयनित किए जा एवं उन्हें योजना का लाभ प्रदान करें।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment