Wednesday 2 February 2022

दिनांक- 29 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-097

 दिनांक- 29 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-097


उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनिफाइएड कमांड कमिटी की बैठक आयोजित की गयी।


उपायुक्त ने पूर्व में 30 सितंबर 2021 को हुए यूनिफाइएड कमांड कमिटी की बैठक में दिए गए निदेशों के आलोक में की गयी कार्रवाई की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन ससमय सुनिश्चित किया जाय एवं अनुपालन से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित किया जाय।


उन्होंने कहा कि फरवरी माह में काठीकुंड,गोपीकांदर,शिकारीपाड़ा तथा मसलिया प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाय साथ ही इन स्थानों पर डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहे ताकि अगर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु कोई लाभुक आते हैं तो मौके पर ही आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जा सके।


इस दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्रों के सड़क तथा पुलिया मरम्मती हेतु दिए गए निदेशों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की एवं मम्मती कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया।


उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जायेगा।इच्छुक लोगों स्किल ट्रेनिंग देकर हुनरमंद बनाया जाएगा ताकि वे रोजगार से जुड़ सकें।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment