Monday, 14 February 2022

दुमका 10 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -139

दुमका 10 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -139


उपायुक्त के निदेशानुसार  प्रखंड विकास पदाधिकारी,दुमका द्वारा सदर  प्रखंड अन्तर्गत पारशिमला पंचायत के विभिन्न गाँवों में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और 15 वीं वित्त आयोग योजनाओं का निरीक्षण किया गया। वैसे लाभुक जो राशि प्राप्त करने के बावजूद भी आवास नहीं बना रहे है, उनको नोटिस दिया गया। 15वीं वित्त के तहत ग्राम पंचायत और पंचायत समिति द्वारा पूर्ण किये गए योजनाऐं जैसे नाली निर्माण,पी0सी0सी0, नलजल योजना, गार्डवाल आदि का भी निरीक्षण किया गया। उपस्थित पंचायत समिति सदस्य और पंचायत सचिव तथा पंचायत के कार्यकारी प्रधान को जल्द से जल्द सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण  करने का निदेश दिया गया है। उपस्थित पंचायत स्वंयसेवक को जल्द से जल्द आवास पूर्ण कराने के लिए निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त हुए पेंशन के आवेदनों को जाँच करते हुए पारशिमला पंचायत के लिए 178 पेंशन स्वीकृत किया गया है, जिसे पारशिमला पंचायत के विभिन्न गाँवों और टोलो के लाभुकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिया गया। पंचायत क्षेत्र भ्रमण में पंचायत के कार्यकारी प्रधान श्रीमति सविता टुडू, प्रखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे । 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment