Monday 21 February 2022

दुमका 21 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -178

 दुमका 21 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -178


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी लेते हुए जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया कि जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगे। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध रूप से खनन करने या अवैध रूप से पत्थर, कोयला, बालू ढोने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि  प्राथमिकी व्यक्ति के नाम से दर्ज करें। इससे उनपर कार्रवाई करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अपने कांटेक्ट लेवल को बढ़ाकर अवैध माइनिंग करने वाले लोगों की सूची तैयार कर पूरी फोर्स के साथ छापेमारी करें। 

उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध खनन कार्य नहीं होने चाहिए। वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर फाइन के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज करें,ताकि अवैध काम करने वाले लोगों में डर पैदा हो।माइनिंग क्षेत्र के निर्धारित जगहों पर सीसीटीवी लगाया जाए। 

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जगह जगह पर बैरियर एवं स्लाइडर लगा कर गाड़ियों को चेक करें। उन्होंने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में अवैध खनन या अवैध ट्रांसपोर्टेशन की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में देरी नहीं की जाएगी। हर महीने अंचलाधिकारी ,थाना प्रभारी के साथ प्रखंड स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक अवश्य करें। 


बैठक में प्रशिक्षु आईएएस, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी सहित थाना प्रभारी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment