Monday, 21 February 2022

दुमका 19 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -171

 दुमका 19 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -171


श्री प्रदीप यादव, माननीय विधायक, एवं उपायुक्त द्वारा सरैयाहाट प्रखंड के पहरीडीह पंचायत का भ्रमण किया गया है। इस क्रम में देखा गया कि पहरीडीह में निर्मित चेकडैम में संचित पानी से आस-पास के कई ग्रामों में सिंचाई कर बड़े पैमाने पर सब्जी एवं अन्य फसलों की खेती की जा रही है।

माननीय विधायक द्वारा सुझाव दिया गया कि चेकडैम में संचित पानी को पंप के माध्यम से अन्य ग्रामों में ओपेन टैंक निर्माण कर स्टोर करते हुए सिंचाई हेतु समुचित व्यवस्था करायी जा सकती है। इससे आस-पास के कई ग्रामों-धोबै, बढैत, जाजोरी, जोरिया आदि ग्रामों के किसानों को लाभ मिल सकेगा। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा भी अवगत कराया गया कि उक्त व्यवस्था हो जाने से कृषकों को काफी लाभ मिलेगा। 


उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, दुमका को उक्त संदर्भ में विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को भेजने का निदेश दिया गया। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि पहरीडीह ग्राम स्थित नाग मंदिर काफी विख्यात मंदिर है। इस मंदिर से लोगों में काफी आस्था है। मंदिर का अवलोकनोपरान्त पाया गया कि मंदिर में पेयजल की व्यवस्था कराने की आवश्यकता है। साथ ही पर्यटन की दृष्टिकोण से मंदिर का समुचित विकास कराने की आवश्यकता है। जिला खेल पदाधिकारी, दुमका को मंदिर के विकास एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु समुचित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment