दिनांक- 9 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0133
उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा की एवं दुमका,रामगढ़,शिकारीपाड़ा तथा काठीकुंड प्रखंड को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि पंचायतवार कृषि ऋण माफी योजना के लाभुकों की सूची तैयार करें तथा सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें योजना का लाभ यथाशीघ्र प्रदान करें।वैसे लोग जो रोजगार हेतु जिले से बाहर चले गए है परंतु उनका नाम कृषि ऋण माफी योजना की सूची में है, उनसे भी संपर्क स्थापित कर उन्हें योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करें।
उपायुक्त ने कहा कि वैसे लाभुक जिनका ई केवाईसी नहीं होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वैसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कराएं ताकि उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके।साथ ही वैसे किसान जिन्हें राशन कार्ड नहीं होने तथा राशन कार्ड में नाम नहीं होने के कारण कृषि ऋण माफी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे किसानों की सूची तैयार करें ताकि उनका ग्रीन राशन कार्ड बनाकर योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।
उन्होंने केसीसी की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि सभी प्रखंड 14 फरवरी तक 500-500 नए आवेदन तथा गोपीकांदर एवं काठीकुंड प्रखंड 350-350 नए आवेदन सृजित करें।अधिक से अधिक सुयोग्य लाभुकों को केसीसी का लाभ दिया जा सके इसी संकल्प के साथ सभी को कार्य करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा करते हुए सभी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया।कहा कि जहाँ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कार्य प्रारंभ हो चुका है वैसे स्थानों की सूची उप्लब्ध कराएं ताकि जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से योजना के क्रियान्वयन का सत्यापन किया जा सके।इस दौरान जानकारी दी गयी कि 130 हेक्टेयर में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने बीज वितरण की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि बीज वितरण के कार्य मे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। अगर किसी प्रकार की गड़बडी या शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित पर जिम्मेवारी तय की जायेगी।कहा कि प्रदान संस्था के सहयोग से कृषि मेला का आयोजन किया जाय एवं मेला के आयोजन के संबंध में एक सप्ताह पूर्व से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय ताकि अधिक से अधिक किसान भाई मेला में पहुँचकर दी जा रही जानकारी प्राप्त कर सकें एवं उनके फसल के उत्पादन में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिले।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना एवं उद्यान विकास की योजना की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए।इस दौरान गव्य विकास,पशुपालन, मत्स्य पालन की योजनाओं की समीक्षा करते हुए योग्य लाभुकों का आवेदन सृजित करने का निदेश दिया साथ ही योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का भी निदेश दिया है।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment