Monday 14 February 2022

दिनांक- 14 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-157

 दिनांक- 14 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-157


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने विभाग अंतर्गत संचालित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। 


बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के साथ मनरेगा, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, राइट टू सर्विस एक्ट, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सोना सोबरन धोती सारी योजन, पेट्रोल सब्सिडी योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना आदि के तहत चल रहे कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडवार आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मामलों का निराकरण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को प्रगति प्रितिवेदन समर्पित करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को जिले में चल रहे विकास से जुड़े कार्यों, योजनाओं, निर्माण कार्य आदि की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने फूलों झानो आशीर्वाद योजना के साथ जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा संचालित पलाश मार्ट के कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ हीं आपूर्ति से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए धान अधिप्राप्ति, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना, ग्रीण कार्ड, राशनकार्ड, पेट्रोल सब्सिडी योजना आदि को लेकर चल रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत होते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 


बैठक के दौरान उपायुक्त ने जनकल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के सृजन, पशु उत्पादकता में वृद्धि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ीकरण के लिए पशुधन विकास योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। साथ हीं योजना प्रचार-प्रसार करते हुए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत गौ पालन, बकरी पालन, सुकर पालन, कुक्कुट पालन एवं बत्तख पालन आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारियों से लोगों को अवगत कराएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले सके।

उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि नल जल योजना के साथ लोगों के जीवन में नियमित शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करें, ताकि लोगों को इस दिशा में जागरूक किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए हर घर सोक पिट निर्माण की दिशा में कार्य करने का दिया निर्देश दिया। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। 


बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, आईटीडीए निदेशक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,  जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,  डीपीएम जेएएसलपीएस व अन्य उपस्थित थे।


============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment