Wednesday, 9 February 2022

दुमका 3 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -112

 दुमका 3 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -112



उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका सदर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका की अध्यक्षता में सदर प्रखण्ड अन्तर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत 15 से 17 वर्ष के छात्र/छात्राओं को कोविड-19 के वैक्सिनेशन से संबंधित समीक्षा बैठक सरकारी और प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ किया गया। बैठक में उपस्थित सदर प्रखण्ड के प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ० मो० जावेद द्वारा बताया गया कि अभी भी बहुत से स्कूलों के 15 से 17 वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा कोविड-19 का टीका नहीं लिया गया है। उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका सदर और प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, दुमका सदर द्वारा यह बताया गया कि 18 सरकारी स्कूलों में अभी भी 2200 से अधिक और प्राइवेट स्कूलों में 2800 से अधिक 15 वर्ष से 17 वर्ष के छात्र/छात्राओं का कोविड- 19 का टीका लेना बाकी है। चूँके सरकार द्वारा सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया गया है । इसलिए उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा इस बात पर सहमति व्यक्त किया गया है कि स्कूलों में कैंप लगाकर 15 से 17 वर्ष के छात्र/छात्राओं का कोविड-19 का टीका देना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि 08 फरवरी और 09 फरवरी 2022 को सरकारी स्कूलों में तथा 10 फरवरी और 11 फरवरी 2022 को प्राइवेट स्कूलों में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प लगाया जायेगा । 


बैठक में ए०एन० कॉलेज, +2 जिला स्कूल, नेशनल स्कूल, +2 बालिका उच्च विद्यालय, +2 रामकृष्ण आश्रम विद्यालय, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, सेकरेट हर्ट आदि सहित कुल 18 विद्यालयों/ कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment