Monday, 14 February 2022

दुमका 13 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -151

 दुमका 13 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -151


उपायुक्त  के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा भुरकुण्डा पंचायत के विभिन्न गाँवों बन्दरपानी, बुढ़ियारी, गरडी, भीखा, भालपहाड़ी, भुरकुण्डा में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, 15वीं वित्त आयोग के योजनाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही मनरेगा के तहत बनाएं गए वायलर मुर्गी शेड, बकरी शेड, सिंचाई कूप, तालाब, आदि का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक को मनरेगा सूचना बोर्ड पर मजदूरी का नया दर अंकित करने का निदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त बंदरपानी गाँव में एक मिट्टी मोरम पथ स्वीकृत कराने का निदेश दिया गया। बुढ़ियारी गाँव में डुमरू सोरेन का 2020-21 का तालाब जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों, स्वंयसेवकों और पंचायत सचिव को जल्द से जल्द आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। 15वीं वित्त के तहत नाली निर्माण, पी0सी0सी0 पथ, सोक पीट आदि का निरीक्षण किया गया। गरडी और भीखा गॉव में सोक पीट बनाने और चापाकल मरम्मति कराने का निदेश पंचायत सचिव को दिया गया। इसके अतिरिक्त भुरकुण्डा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त पेंशन आवेदनों को जाँच करते हुए 132 लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन स्वीकृत किया गया तथा लाभुकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिया गया। विभिन्न गाँवों के निरीक्षण के दौरान पंचायत के कार्यकारी प्रधान, श्रीमति सुशान्ति हाँसदा, पंचायत सचिव, प्रखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, पंचायत स्वंयसेवक आदि उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment