Wednesday, 2 February 2022

दिनांक- 28 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-95

 दिनांक- 28 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-95


सीडब्ल्यूसी ने अस्पताल जाकर नवजात बच्ची का जाना हाल


अस्पताल में बच्ची को भर्ती करवा कर चले गये थे माता-पिता


सीडब्ल्यूसी ने नवजात बच्ची के माता-पिता को घर से बुलवाया


बाल कल्याण समिति दुमका ने शुक्रवार को फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल (पीजेएमसीएच) के एसएनसीयू वार्ड में जाकर वहां इलाज के लिए भर्ती एक माह की नवजात शिशु का निरीक्षण किया और उसके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। दरअसल पीजेएमसीएच के अधीक्षक ने जिला प्रशासन को एक पत्र देकर जानकारी दी थी कि 29 दिसम्बर की रात में जरमुण्डी प्रखण्ड के नोनीहाट के पेटसार गांव की एक महिला ने सात माह में ही जन्म लेनेवाली नवजात बच्ची को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करवाया था। बच्ची की स्थिति वर्तमान में गंभीर है। अस्पताल में उक्त नवजात बेबी का कोई अभिभावक नहीं रहने के कारण अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में चिकित्सकों को काफी परेशानी हो रही है। अधीक्षक ने नवजात शिशु की देखभाल हेतु आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया था। अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने अपने पत्रांक-224, दिनांक 20.01.2022 के माध्यम से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को उक्त नवजात बालिका शिशु की देखभाल के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने का आग्रह किया था। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने डीसीपीओ प्रकाश चंद्र के माध्यम से इस मामले को बाल कल्याण समिति दुमका को भेजा था। बाल कल्याण समिति ने चाइल्डलाईन के माध्यम से नवजात बालिका शिशु के अभिभावकों को पीजेएमसीएच बुलवाया और जिन्होंने बच्ची के देखभाल का जिम्मा संभाल लिया है। 

शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा.राज कुमार उपाध्याय एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्र ने एसएनसीयू में जाकर नवजात बालिका शिशु को देखा और चिकित्सक   से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सक ने बताया कि बच्ची का जन्म सिजेरियन ऑपरेशन से सात माह में हुआ है। जन्म के समय उसका वजन महज एक किग्रा था जो कि अभी घटकर 880 ग्राम हो गया है। चिकित्सक के मुताबिक नवजात बालिका शिशु की हालत स्टेबल पर गंभीर है और उसका समुचित इलाज किया जा रहा है। नवजात की मां ने समिति को भरोसा दिया कि वह और उसके पति अब बच्ची को छोड़ कर नहीं जाएंगे और उसके इलाज में चिकित्सकों का सहयोग करेंगे। बच्ची की मां ने बताया कि सिजेरियन ऑपरेशन होने के कारण वह बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा कर चली गयी  थी, पर अब वह बच्ची के साथ ही रहेगी। वह अपनी बच्ची का इलाज पीजेएमसीएच में ही करवाना चाहती है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment