Monday, 21 February 2022

दुमका 19 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -174

 दुमका 19 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -174


उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्री मैट्रिक से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में प्री-मैट्रिक छात्रवृति हेतु अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति प्राथमिक  विद्यालय (वर्ग 01 से 04) हेतु दिये गये लक्ष्य के अनुरूप प्रखण्डवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मसलिया, शिकारीपाड़ा एवं जरमुण्डी प्रखण्ड द्वारा लक्ष्य के अनुरूप छात्र / छात्राओं की सूची उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उपायुक्त ने मसलिया,जरमुंडी एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड को ससमय सूची कल्याण विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को तीन भागों में टारगेट प्राप्त करने हेतु निदेशित किया।उन्होंने कहा कि 1 मार्च तक सभी प्रखंड 75 प्रतिशत टारगेट पूरा करेंगे एवं मार्च के अंत तक 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निदेश दिया। 

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिलांतर्गत विभिन्न विद्यालयों से लगभग 18 हजार आवेदन बैंक खाता खोलने के लिए विभिन्न बैंकों में पेंडिंग हैं।1 से 10 तक के छात्रों का लगभग 1 लाख 49 हजार खाता खुल चुके हैं। उपायुक्त ने बैंक खाते खोले जाने के संबंध में कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों बैकों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए स्वयं बच्चों के बैंक खाते खुलवाने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्रवृत्ति को गंभीरता से लेने पर बल देते हुए स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका जिला एवं सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुमका जिला ने भाग लिया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment