Wednesday 2 February 2022

दिनांक- 29 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-96

 दिनांक- 29 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-96


जिला समहरणालय परिसर से "आश्वासन" कार्यक्रम के तहत पिरामल स्वास्थ्य द्वारा संचालित कोविड सह टीवी उन्मूलन जागरूकता रथ को उपायुक्त, सिविल सर्जन, डीटीओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया


कोविड एवं टीबी रोग से बचाव हेतु जिला अंतर्गत 100 दिनों तक सघन जागरूकता सह टीबी के मरीजों की पहचान के लिए जाँच कैंप आयोजित कर चिन्हित रोगियों को निशुल्क टीबी उपचार सेवा उपलब्ध कराना है मुख्य उद्देश्य


*आश्वासन:- उपायुक्त ने किया जिले में सघन टीवी मरीज खोज के विशेष अभियान का शुभारंभ 


आज उपायुक्त, सिविल सर्जन , जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी द्वारा जिला समहरणालय दुमका परिसर से टीबी तथा कोविड से बचाओ हेतु जागरूकता प्रचार तथा टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिनों तक विशेष टीबी मरीजों की पहचान कैंप हेतु जाँच सह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा दुमका जिले के 06 आदिवासी बाहुल्य प्रखंडों  शिकारिपाड़ा,जार्मूडी, काठीकुण्ड, मसलिया, गोपिकान्दर एवं दुमका सदर में प्रचार प्रसार वाहनों के माध्यम से टीबी एवं कोविड के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ताकि लोगों में टीबी बीमारी का समय पर जांच एवं मुफ्त इलाज के सुविधाओं से अवगत कराया जा सके। साथ ही कोविड वेक्सीन के प्रति गलत धारणाओं, भ्रांतियों एवं झिझक को दूर कर आमजन को कोविड अनुकूल व्यव्हार को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके। गांव स्तर पर टीबी के संभावित मरीजों को सक्रिय खोज अभियान के माध्यम से लक्षणों के आधार पर बलगम की जांच करवाई जायेगी और रोग की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा निर्धारित निःशुल्क टीबी का उपचार प्रदान किया जायेगा। ताकि टीबी जैसे संक्रामक रोग को फैलने से रोका जा सके। लोगों को जांच के लिये सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि उनके घरों से ही जॉच के लिये खंखार परीक्षण के लिये संग्रह किया जायेगा। सामुदायिक सहभागिता के पहलू को दृष्टिगत रखते हुए अभियान के दौरान ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों, प्रभावशाली लोगों एवं परंपरागत वैद्यों की भी सहायता ली जायेगी ताकि गांव को टीबी मुक्त किया जा सके और टीबी के संबंध में लोग शिक्षित हों। यू.एस.एड. द्वारा वित्तपोषित परियोजना को पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा जिले में संबंधित विभाग की सहायता से क्रियान्वित किया जायेगा। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment