Monday 14 February 2022

दिनांक- 14 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0153

 दिनांक- 14 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0153


उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि पेट्रोल सब्सिडी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक सुयोग्य लाभुकों को इसका लाभ प्रदान किया जाय।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।


धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निदेश दिया कि किसान भाइयों का निबंधन करते हुए अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाय।जानकारी दी गयी कि जिले में 28 लैम्प्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जा रहा है।धान अधिप्राप्ति के मामले में दुमका जिला का स्थान राज्य में बेहतर है।


इस दौरान सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निदेश दिया कि योजना की राशि संबंधित शीर्ष में ससमय सभी प्रखंड जमा करें।साथ ही धोती साड़ी वितरण योजना के तहत वितरण किया जाने वाला धोती साड़ी का वितरण ससमय हो इसे सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जन वितरण की प्रक्रिया पूरे पारदर्शिता के साथ किया जा सके।सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।


उन्होंने एनएफएसए तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की भी समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिए।


उन्होंने कहा कि डाकिया योजना से आच्छादित होने वाले जिले के कुल 8447 परिवार के 32633 सदस्यों को योजना के तहत मिलने वाले खाद्यान ससमय मिले इसे सुनिश्चित करें।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment