दुमका 17 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -164
ग्रामीण विकास विभाग,जेएसएलपीएस झारखंड सरकार द्वारा 2019-20,2020-21 एवं 2021-22 वित्तीय वर्षो में दुमका जिले के 4 प्रखंड मसलिया,शिकारीपाड़ा,सदर एवं रामगढ़ में लेमन ग्रास गतिविधि हेतु जोहार परियोजना द्वारा बनाये गए उत्पादक समूहों से 1220 किसानों का चयन किया गया एवं इन्हें जोहार परियोजना के माध्यम से प्रति किसान 4,750 रुपयों की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई। इन 4 प्रखंडों में कुल 178 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती इन वर्षों में 1182 किसानों द्वारा की गई। वहीं इन किसानों द्वारा पिछले 2 वित्तीय वर्षो में सिर्फ लेमन ग्रास स्लिप बेचकर ही करीब 21 लाख रुपयों की कमाई की जा चुकी है।
जिन बंजर भूमि का उपयोग पहले नहीं किया जा पाता था आज वहाँ लेमन ग्रास की खेती जोहार परियोजना के माध्यम से की जा रही है एवं बंजर भूमि का उपयोग कर लेमन ग्रास लगाकर आय की बढ़ोत्तरी हेतु कार्य भी किसानों द्वारा किया जा रहा है।
भविष्य में जोहार परियोजना द्वारा गठित दुमका स्थित संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड द्वारा इन लेमन ग्रास से तेल उत्पादन हेतु एक्सट्रैक्शन यूनिट लगाने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि जो तेल उत्पादन हो उसे बाजार एवं अन्य कंपनियों में बेचा जा सके जहाँ लेमन ग्रास तेल की भारी मांग है। इससे न सिर्फ उत्पादक समूहों में जुड़ी हुई सखी मंडल की दीदियों को फायदा होगा। अपितु वो प्रोड्यूसर्स कंपनी के माध्यम से लेमन ग्रास तेल हेतु व्यवसाय से जुड़ पाएंगी।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment