Wednesday, 2 February 2022

दिनांक- 31 जनवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0104

 दिनांक- 31 जनवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0104


उपायुक्त दुमका एवं निदेशक संस्कृति नीतीश कुमार सिंह ने पुराना समाहरणालय भवन,बस स्टैंड स्थित स्विमिंग पूल एवं सरकारी बस स्टैंड के समीप प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम तथा प्रस्तावित पार्क का निरीक्षण किया एवं अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।


उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम तथा प्रस्तावित पार्क का कार्य प्रारंभ किया जाय।उन्होंने कहा कि पार्क में रनिंग ट्रैक बनने का निदेश दिया।कहा कि इंडोर स्टेडियम का निर्माण सभी आवश्यक मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जाय।ताकि भविष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन नव निर्मित इंडोर स्टेडियम में किया जा सके।


उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल के मेंटेनेन्स हेतु इसकी बंदोबस्ती की जाय साथ ही कोच प्रतिनियुक्त किया जाय ताकि इस स्विमिंग पूल निर्माण का उद्देश्य सार्थक हो सके।उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल कैंपस में जगह जगह पर बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाय।साफ सफाई बेहतर रहे इसे सुनिश्चित किया जाय।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment