Monday, 14 February 2022

दुमका 14 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -155

 दुमका 14 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -155


उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक...

==============================================

उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 की वजह से जिन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है उनके आश्रितों को ₹50000 मुआवजा राशि के रूप में दिए जाने के बिंदु पर चर्चा की गई। जिला अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से कुल 47 व्यक्तियों की मौत हुई थी उपायुक्त ने बताया कि 47 व्यक्तियों में से 38 व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा की राशि उपलब्ध करा दी गई है। शेष 9 आश्रितों का आवेदन अप्राप्त है। उपायुक्त ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए राशि को विभाग को सरेंडर किया जा सकता है। बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि इसके अतिरिक्त 6 नए आवेदन अंचलाधिकारी द्वारा अनुशंसा कर भेजा गया है। जिस पर उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों द्वारा 1 आवेदन की स्वीकृति प्रदान करते हुए मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि देने की अनुशंसा की गई।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, दुमका, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

==========================





No comments:

Post a Comment