दुमका 16 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -160
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड महिला विकास समिति, झारखंड सरकार के तहत संचालित तेजस्विनी परियोजना द्वारा सेतु शिक्षकों को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 14 से 16 फरवरी, 2022 को लुमाई हवेली, दुमका में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिक्षा सेवा प्रदाता, ESP(HPPI) द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में दुमका जिले के अलग - अलग प्रखंड के 30 सेतू शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है दुमका जिले के 4147 किशोरी युवतियों एवं महिलाओं को जो स्कूली शिक्षा से दूर हो गई है, उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन 6 मास्टर ट्रेनर और शिक्षा सेवा प्रदाता के प्रोग्राम मैनेजर अशोक कुमार और मॉनिटरिंग एंड एवलुशन एक्सपर्ट जया सिंह और जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई (DRIU) के उज्जवल कुमार ने किया । प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया गया।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment