Wednesday 9 February 2022

दिनांक- 8 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0125

 दिनांक- 8 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0125


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


बैठक में उपायुक्त ने विभाग की योजनाएं यथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, आदि की समीक्षा की तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।


उन्होंने कहा कि जिले में कुल 1306 आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवनों में संचालित हैं।मार्च तक उक्त सभी सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित किए जाए। सभी सरकारी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित किए जाए। इस हेतु प्रखंड वार आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार करते हुए मिशन मोड में कार्य किए जाएं।कहा कि किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पेयजल की व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित करें।नजदीकी जल स्रोत से पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए।


उपायुक्त ने कहा कि कुल 151 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनका भवन पूरी तरह से जर्जर है सभी जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों को 28 फरवरी तक ध्वस्त कराया जाए। 181 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा 22 आंगनबाड़ी केंद्र जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है उसे हस्तगत करने का कार्य पूरा किया जाए।


उन्होंने कहा कि पूरक पोषाहार(टीएचआर) का समय वितरण हो इसे सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले वीएचएनडी की मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से भी करें। वीएचएनडी के दौरान दिए जाने वाले एसेंशियल सर्विसेज दी जा रही है अथवा नहीं इसे सुनिश्चित करने का कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर करें।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment