Monday, 14 February 2022

दिनांक- 11 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-146

 दिनांक- 11 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-146


चाइल्डलाइन व पीएलवी की टीम स्ट्रीट चिल्ड्रेन को करेगी चिन्हित


चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएसन पर न्याय सदन में कार्यशा टीवी बीवी टीवीला का आयोजन


चिन्हत स्ट्रीट चिल्ड्रेन का किया जायेगा पुनर्वास: डीएलएसए सचिव


 जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को न्याय सदन में सचिव विश्वनाथ भगत की अध्यक्षता में दुमका जिला में चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएसन (सीआईएसएस) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य , डीसीपीओ एवं चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक शामिल हुए। 

              डीएलएसए के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका में सीआईएसएस बच्चों को चिन्हित कर उनके पुर्नवास का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएस के तहत तीन तरह के बच्चों को रखा गया है। वैसे बच्चे जो बिना किसी सहायता के अकेले सड़क पर घुमकर जीवन-यापन कर रहे हैं। वैसे बच्चे जो दिनभर सड़क पर घुमते हैं और रात में अपने परिवार के पास चले जाते हैं। वैसे बच्चे जो नजदीक के झुग्गी-झोंपड़ी या स्लम एरिया में रहते हैं या सड़क के किनारे अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसी के आलोक में दुमका जिले में भी सीआईएसएस बच्चों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।                                  जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्र ने बताया कि दुमका में चाइल्डलाइन के माध्यम से अबतक ऐसे आधा दर्जन बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। यह प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएस बच्चों को चिन्हित कर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करते हुए बच्चों की जांच प्रक्रिया समय सीमा के तहत पूरी करते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग द्वारा विकसित बाल स्वराज पोर्टल पर उनके स्तर से अपलोड किया जा रहा है। पोर्टल पर अपलोड बच्चों के डाटा से आयोग को पता चलेगा कि क्या वह बच्चा पात्रता के आधार पर लाभ एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने का हकदार है। चाइल्डलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह ने बताया कि सीआईएसएस बच्चों को चिन्हित करने के दौरान उनके अभिभावकों द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा डोक्यूमेंटेशन की भी समस्या आ रही है। बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजया लक्ष्मी ने बताया कि अबतक चाइल्डलाइन के द्वारा सीआईएसएस श्रेणी के जिन चिन्हित बच्चों को प्रस्तुत किया गया है, उन सबकी इन्क्वायरी शुरू करते हुए एसआईआर मांगा गया है। सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने यह भी बताया कि इन्क्वायरी के दौरान अब तक इनमें से एक बच्चा ही सीआईएसएस कटेगरी के उपयुक्त पाया गया है। सीडब्ल्यूसी सदस्यों के सुझाव पर डीएलएसए सचिव ने सीआईएसएस बच्चों को चिन्हित करने के लिए चाइल्डलाईन एवं पीएलवी की संयुक्त टीम गठन करने और अन्य विभागों से तालमेल कर डोक्यूमेंटेशन की समस्या को दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम सीआईएसएस बच्चों को चिन्हित कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष उपस्थित करेगी और फिर प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए ऐसे बच्चों को निर्धारित लाभ प्रदान किया जायेगा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment