दिनांक- 21 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-177
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में आज सोमवार को राजस्व संग्रहण, आंतरिक संसाधन से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा आंतरिक संसाधन को लेकर सरकार को होने वाली राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली गई तथा विभागवार सभी कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं आंतरिक संसाधन से राजस्व संग्रहण को बढ़ाने का निदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टैक्स वसूलने का निदेश दिया। इसके साथ ही लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन व अन्य कार्यों से जुड़े राजस्व वसूली मैं वृद्धि लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसी क्रम में जिले में चेक पोस्ट बनाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी को शतप्रतिशत रेवेन्यू कलेक्शन का लक्ष्य हासिल करने व तालाबों की बंदोबस्ती तय मानकों के अनुरूप करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने खनन विभाग की समीक्षा करते हुए पत्थर एवं अन्य खनिजों से आने वाली रेवेन्यू कलेक्शन की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निदेश दिया।
नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ के राजस्व की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त ने एक-एक कर जिला खनन पदाधिकारी, वन विभाग, एक्साइज, जिला खनन विभाग समेत अन्य विभागों से आंतरिक संसाधन की जानकारी लेते हुए प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संग्रहण का निर्देश दिया।
बैठक के क्रम में भूमि हस्तांतरण, आपदा संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।
जाति, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को कार्य योजना बनाकर विद्यालय में कैंप लगाकर पत्र बनाने का कार्य सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ताकि शत प्रतिशत योग्य का जाति, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment