Monday 14 February 2022

दिनांक- 11 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-148

 दिनांक- 11 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-148


भटके हुए दो बच्चों को सीडब्ल्यूसी ने परिवार से मिलवाया

मुंगेर से भटक कर एक बच्चा पहुंच गया था जामताड़ा

रामगढ़ से भटक कर दूसरा बच्चा पहुंच गया था जसीडीह


घर से भटक कर जामताड़ा और देवघर जिला पहुंच गये बिहार के मुंगेर और झारखण्ड के रामगढ़ के एक बच्चे को शुक्रवार को बाल कल्याण समिति ने उनके माता-पिता को सौंप दिया। 

             मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र का 14 वर्षीय बालक भटकता हुआ जामताड़ा जिला में पाया गया था जिसे वहां के बाल कल्याण समिति ने दुमका सीडब्ल्यूसी में भेजकर उसे दुमका के बालक गृह में आवासित करने का आग्रह किया था ,जबकि देवघर सीडब्ल्यूसी ने जसीडीह आरपीएफ द्वारा प्रस्तुत किये गये भटक कर आये एक मानसिक दिव्यांग बच्चे को दुमका के बालक गृह में आवासित करवाया था। दोनों ही जिलों में ऐसे बच्चों को रखने के लिए बालगृह (बालक) नहीं है। जामताड़ा एवं देवघर सीडब्ल्यूसी के आग्रह पर दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति, दुमका द्वारा यहां बाल गृह में रखा गया था। शुक्रवार को जामताड़ा सीडब्ल्यूसी के द्वारा मुंगेर से भटक कर आये बालक के माता-पिता को खोज लिया गया है और उन्हें दुमका भेजा जा रहा है। समिति प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए  बच्चे को उसके परिवार के साथ घर भेज सकती है। देवघर सीडब्ल्यूसी द्वारा भी ऐसा ही आग्रह किया गया था। बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजय लक्ष्मी ने दोनों बच्चों के माता, पिता एवं अन्य रिश्तेदारों द्वारा प्रस्तुत कागजातों का सत्यापन कर और उनका बयान दर्ज कर बच्चों को उनके परिवार के साथ घर भेज दिया।                                                    जसीडीह में मिले बालक ने समिति को अपने घर के बारे में केवल इतना ही बताया था कि उसका घर रेल के पटरियों के किनारे है, ऐसे में उसके माता-पिता को खोज निकालना एक चुनौती थी। हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र की रहने वाली मानसिक दिव्यांग बच्चे की मां ने बताया कि उनका बेटा 01 फरवरी को रामगढ़ जिले के बड़काकाना थाना क्षेत्र में स्थित अपने नाना के घर से खेलने के लिए बाहर निकला था और फिर घर नहीं लौटा। 5 फरवरी को सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पता चला कि वह ट्रेन में बैठकर चंद्रपूरा और फिर वहां से दूसरी ट्रेन में जसीडीह चला गया था। सूचना मिलने पर वह अपने बच्चे को लेने दुमका आयी है। समिति ने बालक को उसके पिता को सुपुर्द करते हुए बच्चे को उसकी मानसिक स्थिति के अनुकूल विशेष संस्थान में शिक्षा दिलवाने की सलाह दी है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment