दिनांक- 11 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0144
उपायुक्त की अध्यक्षता में जरमुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में पीडीएस डीलर के साथ बैठक की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पेट्रोल सब्सिडी योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है।इस योजना के माध्यम से राशनकार्डधारियों को 25 रुपये प्रतिलीटर 10 लीटर तक अधिकतम यानि प्रतिमाह 250 रुपये तक सब्सिडी सीधे लाभुक के खाते में भेज दी जायेगी।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए दो पहिया वाहन का क्रय झारखंड से किया जाना अनिवार्य है।गाड़ी उन्हीं के नाम पर होनी चाहिए जिनका नाम राशनकार्ड में दर्ज है।उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस डीलर इस योजना का लाभ योग्य लाभुकों को मिले इसके लिए ईमानदार प्रयास अपनी ओर से करें।पेट्रोल सब्सीडी योजना हेतु योग्य लाभुकों का आवेदन सृजित करें।
उन्होंने कहा कि इस योजना के साथ साथ अन्य कार्यों में प्रगति आये इसे ध्यान में रखते हुए आपको सीएससी के साथ जोड़ा गया है तथा यूजर आईडी तथा पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है।सभी पीडीएस डीलर के साथ साथ आप वीएलई के रूप में भी कार्य कर सकेंगे।इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।ऑनलाइन योजनाओं तथा अन्य सुविधाओं का लाभ लेने में ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को आसानी होगी।
इस दौरान सीएससी के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीडीएस डीलर को ऑनलाइन दी जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment