दुमका 09 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -137
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अंतर्गत प्रबंधकीए समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले प्रबंधकीय समिति के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्त ने डीएमएफटी में शेष राशि के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि माननीय सांसद एवं विधायक के अनुशंसा से प्राप्त महत्वपूर्ण योजनाओं को लिया जाए। पूर्व से अधिष्ठापित पेयजल योजनाओं का मेंटेनेंस का कार्य डीएमएफटी निधि से किया जा सकता है। इस तरह की समस्या आए तो उसका निराकरण किया जाए। उपायुक्त ने वन विभाग को निदेश दिया कि खनन प्रभावी क्षेत्र में विकास के लिए योजनाओं की सूची तैयार कर समिति से समक्ष प्रस्तुत करें ताकि योजनाओं को स्वीकृति कर धरातल पर उतारा जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि माइनिंग क्षेत्र वाले थानों के आस पास एवं चौक चौराहों में लाइट एवं सीसीटीवी लगाए जाएंगे। जिससे अवैध माइनिंग पर रोक लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि खनन प्रभावी क्षेत्र के गांवों को चिन्हित कर वहाँ सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
हर गांवों में विलेज लाइबेरी बनाया जाएगा। एक जिम्मेदार व्यक्ति को चिन्हित कर उनकी देख रेख में लगभग 150 किताबे रहेगी। जिसे गांव के बच्चों को पढ़ाई करने में सुविधा हो।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment