Monday 14 February 2022

दुमका 12 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -149

 दुमका 12 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -149


उपायुक्त के निदेशानुसार आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी, महेश्वर महतो की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, खा० मो० जावेद द्वारा बताया गया कि दिनांक 15.02.2022 से 02.04.2022 तक कालाजार आई०आर०एस० का छिड़काव किया जाना है। पिछल तीन वर्षों में सदर प्रखंड के 56 गांवों में कालाजार के मरीज मिले हैं। इन्हीं गांवों में छिड़काव किया जायेगा। इसके लिए 6 स्कवाड टीम और 2 मोबाईल टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम का नेतृत्व एम०पी० डब्ल० द्वारा किया जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कालाजार आई०आर०एस० के शत प्रतिशत छिड़काव के लिए 14 फरवरी को सभी क्षेत्रीय कमी जैसे रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, सहिया एक दिवसीय प्रशीक्षण दिया जायेगा।

सभी छिड़काव टीमों को छिड़काव के साथ-साथ कालाजार के मरीजों को भी खोजा जायेगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में 2 सप्ताह से अधिक बिमार व्यक्तियों की सूची तैयार किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के दिन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होनेवाले नियमित टीका और पोषाहार ससमय वितरण हो यह सुनिश्चित करे। दिनांक  27.02.2022 से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है। शत प्रतिशत अभियान की सफलता के लिए 454 वैक्सीनेटर 42 सुपरवाईजर और 18 सब-डिपो की सूची तैयार कर लिया गया है। 27.02.2022 के एक दिन पहले  प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किया जायेगा।

कोविड-19 टीकाकरण के तहत सभी फ्रंटलाईन वर्कर को  बुस्टर डोज दिलाने का निदेश दिया गया। 


बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका,अंचलाधिकारी,दुमका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुमका, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दुमका, बी०पी०एम० जे०एस०एल०पी०एस० डी०पी०ओ० कैयर इंडिया, आर०एम०सी० पी०सी०आई० आदि उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment