Sunday, 27 November 2022

दिनांक-26 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1365

 दिनांक-26 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1365


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2022 में जिले के सभी 10 प्रखण्डों को गंभीर श्रेणी अन्तर्गत चिन्हित करते हुए सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य आपदा मोचन निधि से सुखाड़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को तत्काल अनुग्राहिक राहत / इनपुट राशि प्रदान करने का प्रावधान है। कृषक परिवारों की अहर्ता के अनुसार उन्हें राशि / इनपुट राशि से लाभान्वित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सुखाड़ से प्रभावित वैसे कृषक, जो जीविकोपार्जन हेतु मुख्यतः कृषि पर निर्भर है तथा जिनके द्वारा वर्ष 2022 की खरीफ में बुआई नहीं की गई हो परन्तु पारम्पारिक रूपसे पूर्व में ऐसे कृषक जो बुआई का कार्य करते रहे हो। तथा सुखाड़ से प्रभावित कृषक जो जिविकापार्जन हेतु मुख्यत कृषि पर निर्भर है तथा जिन की फसल 33% से अधिक क्षति हुई हो। तथा भूमिहीन कृषक गजदुर जिनकी कृषि आधारित आजीविका का साधन सुखाड़ से प्रभावित हुआ हो ऐसे कृषकों को वर्तमान में पात्र लाभुको को सुखाड़ से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत हेतु 3,500 /- रूपये अनुग्राहित राहत की राशि देने का निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।




Friday, 25 November 2022

दिनांक- 25 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1364

 दिनांक- 25 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1364


जेएसएलपीएस की एसएचजी महिलाओं ने क्षेत्र में निकाली जागरूकता रैली, आगामी 23 दिसंबर तक जारी रहेगा अभियान 


25 नवंबर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस तिथि पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने देश में आज से राष्ट्रीय जेंडर अभियान की शुरूआत की है। राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान का शुभारंभ माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार ने दिल्ली में किया। यह अभियान आगामी 23 दिसंबर तक चलेगा। *इस अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों ने देखा। उन्होंने माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार का संबोधन सुना। 


अभियान का उद्देश्य महिला एवं बाल हिंसा, लैंगिक असमानता एवं लैंगिक सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना है। यह अभियान तीन चरणों में सम्पन्न होगा। राज्य स्तर पर इस अभियान का क्रियान्वयन झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के तत्वाधान में किया जा रहा है। 


जेएसएलपीएस दीदीओं द्वारा महिलओं द्वारा लैंगिक हिंसा, महिला हिंसा, बाल विवाह, बाल शोषण आदि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रतिदिन प्रखंडों में रैली, आम सभा, नुक्कड़ नाटक, गीत - रंगोली आदि का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक करेगी। इसी के तहत आज क्षेत्र में जागरूकता रैली स्वयं सहायता दीदीओं द्वारा निकाला गया। यह अभियान सखी मंडल, ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन स्तर पर किया जाएगा।


 

दिनांक-24 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1363

 दिनांक-24 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1363


 सदर प्रखंड,दुमका में उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कालाजार एंव फलेरिया उन्मुखीकरण को लेकर बैठक किया गया.1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2022 तक फलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम निधारित है.जिसमे लक्षित जनसंख्या को DEC,एल्बेंडाजोल एंव IVERMECTIN दवा कि खुराक खिलाया जायेगा.सदर प्रखंड दुमका के अन्तर्गत 63 प्रयवेक्षक एंव 248 टीम का गठन कर माक्रोप्लान अनुसार कार्य किया जायेगा.साथ ही कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम कि जानकारी भी प्रशिक्षणथी को दिया गया.इस कार्यक्रम में डॉ बी मरांडी,राष्ट्रीय कालाजार सलाहकार,N.C.V.B.D.C ,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दुमका,पीसीआई,केयर इण्डिया और WHO के जिला प्रतिनिधि,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचला अधिकारी,प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी,बालविकास परियोजना पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,BPM JSLPS,CHO,ANM, MPW,BTT,सहिया,सेविका आदि उपस्थित थे.




दिनांक-24 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1362

 दिनांक-24 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1362


संथाल परगना महिला महाविद्यालय के सभागार में आज गुरुवार को "मतदाता जागरूकता अभियान" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि "मतदान करना दायित्व एवं अधिकार भी है उसे उदाहरण द्वारा स्पष्ट करते हुए छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं को अपने परिवार के सदस्यों तथा अन्य पड़ोसियों को मतदाता साक्षरता क्लब के दूत के रूप में मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।


प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित एवं संबोधित किया।


मतदाता साक्षरता क्लब की संरक्षिका महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीना नीलिमा लकड़ा ने अपने संबोधन में क्लब की जानकारी देते हुए बताया कि संथाल परगना महिला महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन 17 नवंबर 2022 को किया जा चुका है। साथ ही क्लब की गतिविधियों तथा समस्त क्रियाकलापों के लिए महाविद्यालय में नोडल पदाधिकारियों, कैंपस दूत एवं कार्यकारिणी समिति का गठन हो चुका है एवं मतदाता पहचान पत्र पंजीयन कार्य आरंभ हो चुका है।

 निर्वाचन विभाग के निलेश कुमार ने मतदाता पहचान पत्र बनाने तथा सुधार करने एवं अन्य तकनीकी समस्याओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान किया। 


महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. खुशबू तिग्गा ने छात्राओं से संबंधित मतदान पंजीयन की जानकारी हेतु अपने द्वारा बनाए गए गूगल फॉर्म की जानकारी दी। 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ. नमृता गौरव, डॉ. महाश्वेता एवं कैंपस दूत रजीमशीला मुर्मू, स्टेला टुडू तथा सभी विभागों से चयनित कार्यकारिणी समिति के सदस्य चांदनी कुमारी, अर्चना कुमारी, आरती टुडू, सुष्मिता मरांडी, भानुप्रीति कुमारी, सुनीता टुडू, चांदनी कुमारी समेत महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. ईश्वर मरांडी, डॉ. अविनाश शरण, प्रो. प्रीति किरण हांसदा एवं अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे।




दिनांक-24 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1361

 दिनांक-24 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1361


इनडोर स्टेडियम दुमका में सीएससी का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


10 VLE को उपायुक्त द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया एवं सीएससी बाल विद्यालय के लिए एक महिला को टैब वितरण किया गया।


इनडोर स्टेडियम दुमका  में सीएससी से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे  उपायुक्त ने VLE को संबोधित करते हुआ कहा VLE सरकार के ही एक अंग है, उन्हें सरकार के साथ मिल सरकार के  द्वारा चलिए जा रही योजना के सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चले जा रहे योजोजा को  लाभ लोगो तक पहुंचाए , उन्होंने कहा की सरकार आप के द्वार और COVID vaccination जैसे कार्यों  में VLE का बहुत महात्वरपुर योगदान रहा,  राज्य से सीएससी-SPV की टीम श्री एस. एम. आलम ( डीजीएम ),के द्वारा NPS, इंश्योरेंस,बैंकिंग एवम सीएससी से सभी  सेवाओं के बारे में  विस्तृत जानकारी दी, श्री वसीम इमाम (स्टेट प्रोग्राम मैनेजर), सीएससी  क्या है,सीएससी में कैसे काम करे और कैसे सीएससी से जुड़ के आप कैसे ज्यादा से ज्याश आमदनी बड़ा सकते है, एवम आप अपने सीएससी से डाक मित्र सेवा के द्वारा डाक घर के भी कार्य कर सकते है,  श्री संतोष कुमार ने आधार सेवा के बारे में जानकारी दी, श्री विक्रम वर्मा ने सीएससी बाल बिध्याय, टेली लॉ , PMGDISHA के बारे में जानकी दी, रोहित कुमार ने सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के बारे में  बताया,  जिला अंतर्गत 300 से ज्यादा प्रज्ञा केंद्र संचालक, एसएचजी मेम्बर, पीडीएस डीलर शामिल हुए । 





मौके पर सीएससी जिला प्रबंधक शुभम कुमार झा एवम भानु प्रकाश, सीएससी जिला समन्वयक रविन्द्र राउत।

Wednesday, 23 November 2022

दिनांक-23 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1360

 दिनांक-23 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1360


जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 26 एवं 27 नवंबर 2022 को दो दिवसीय प्रखंड आयुष मेला का आयोजन किया जाना है। उक्त के माध्यम से भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वैलनेस एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी तथा गैर संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी कमियों, महामारी के कारण होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य समस्या आदि स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा तथा उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जरमुंडी एवं रामगढ़ प्रखंड में आयोजित किया जाएगा।

दिनांक-23 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1359

 दिनांक-23 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1359


जिले में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी क्रम में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के पढ़ाई में सहयोग प्रदान करने हेतु सभी कॉलेज में पदाधिकारी नामित किए गए हैं जिसके तहत वे विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व बेहतर शिक्षा प्रदान करवा सकें। आज उपायुक्त की अध्यक्षता में ए एन कॉलेज के प्रोफ़ेसर, शिक्षक, विद्यार्थी तथा विद्यार्थियों के परिजनों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा नजदीक है जिसे ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना बेहद आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा ए एन कॉलेज के शिक्षकों को अभ्यास प्रश्न पत्र प्रदान किया गया है, जिसके तहत वे विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट में होने वाले परीक्षाओं के अनुरूप पूर्व से तैयार कर पाएंगे। इसी क्रम में 27, 28 और 29 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट के मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिससे विद्यार्थी परीक्षा से पहले अपने आप को सुदृढ़ कर पाएंगे। 




दिनांक- 22 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1358

 दिनांक- 22 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1358


उप विकास आयुक्त ने आज मंगलवार को जामा प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत का भ्रमण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। 

 उप विकास आयुक्त ने सरसाबाद पंचायत के ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ही लोगों से जुड़ने तथा उनके समस्याओं को निराकरण किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए पेंशन, राशन, आवास योजना तथा सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली। इस दौरान प्रखंड के पदाधिकारियों से उप विकास आयुक्त ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, पेंशन, राशन वितरण, आवास निर्माण के अधतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे





दिनांक- 22 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1357

 दिनांक- 22 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1357


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका  द्वारा सभी पंचायातों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ पंचायतों के विकास संबंधी समीक्षात्मक बैठक किया गया है। समीक्षा बैठक में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त मनरेगा से संबंधित आवेदनों पर चर्चा किया गया और यह निदेश दिया गया कि ग्रामीणों द्वारा मांग की गयी योजनाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। सभी पंचायतों में 15वीं वित्त आयोग के तहत उपलब्ध अवशेष राशि से सभी मुखिया और पंचायत सचिव को अवगत कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त 01 दिसम्बर 2022 से 15 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले आईडीए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया, जिसके तहत सभी पंचायतों में फाइलेरिया नामक रोग को नियंत्रित करने हेतु दवा खिलाया जाना है । 


आज की बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS ) आदि उपस्थित थे।



दिनांक-21 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1356

 दिनांक-21 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1356


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ सभी योग्य बच्चियों को दिया जाय।कहा कि कोई भी योग्य लाभुक इस योजना लाभ लेने से वंचित नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें।अब तक लगभग 26000 आवेदन प्राप्त हुए है बचे लाभुकों को भी इस योजना से जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि सभी हाई स्कूल तथा इंटर कॉलेज  में कैम्प कर योजना से छात्राओं को जोड़ा जाए।


इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा की एवं लक्ष्य के विरुद्ध मिशन मोड में कार्य करने का निदेश दिया।


उन्होंने कहा कि निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र हेतु जल्द से जल्द भूमि चिन्हित करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाय। इस दौरान उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल शौचालय विद्युत की व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध कराया जाए।




दिनांक-21 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1355

 दिनांक-21 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1355


बच्चे राज्य  में न केवल दुमका का नाम रोशन करे बल्कि कला के क्षेत्र में अपनी पहचान भी बनाये। उन्हें हमारा समर्थन के साथ पूर्ण सहयोग रहेगा। उक्त बातें कला उत्सव 2022 के लिये राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिये बच्चों को रवाना करते वक़्त जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दुमका की टीम को रांची रवाना किया। ये बच्चे जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में चयनित किये गए हैं। ये 22 एवम 23 नवम्बर को। राँची में आयोजित राज्य स्तरीय कला  प्रतियोगिता में भाग लेंगे।दुमका के विभिन्न उच्च विद्यालयों से ऐसे 14 बच्चे चयनित हुए हैं।जो गीत संगीत नृत्य लोककला के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करेंगे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलदली के शिक्षक पवन कुमार मिश्र तथा कस्तूरबा बालिका विद्यालय की शिक्षिका पूजा भारती  झारखंड कला केंद्र के ऋतुराज कश्यप जिले की ओर से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी रेणुका तिग्गा ने कहा कि कम संसाधनों में हमारे सरकारी विद्यालयों के बच्चे तथा बच्चियां जो कर रही है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। कला उत्सव उनके बीच छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का्प्रयासहै। दुमका पिछले वर्षों में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में जीत दर्ज की है। उस बार भी हम अच्छा कर दिखाएंगे।उन्होंने टीम को जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, सुमन्त कुमार, लेखा पदाधिकारी रवि रंजन, पिरामल फ़ाउंडेशन के विमल कुमार आदि उपस्थित थे।




Sunday, 20 November 2022

दिनांक- 20 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1354

दिनांक- 20 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1354


जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत  सभी मतदान केन्द्रों में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, हटाने, किसी भी प्रकार के त्रुटि को दूर करने फोटो बदलने और आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान मतदान केन्द्र संख्या - 157 158 159, 160, 175, 13, 34, 35, 145, 146, 147, 148, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका और कार्यालय कर्मी  द्वारा किया गया। निरीक्षण के उपरान्त संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक  द्वारा बताया गया कि प्रपत्र - 6 मतदाता सूची नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हो गया है, जिसका ऑनलाईन किया जा रहा है इसके अतिरिक्त प्रपत्र - 6बी आधार लिंक करने, नाम हटाने के लिए प्रपत्र - 7 और ब्लैक एण्ड हवाई और न्यून गुणवत्ता वाले फोटो वाले मतदाताओं को रंगीन फोटोग्राफ में बदलने के लिए प्रपत्र - 8 भी प्राप्त हुआ है। निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्र संख्या - 160 के बीएलओ एवं सहायक शिक्षक, म०वि० कुमड़ाबाद, अनुपस्थित पाया गया।  उनके विरुद्ध   अनुमंडल पदाधिकारी - सह - निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, दुमका से अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु अनुशंसा किया गया है। 




दिनांक- 20 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1353

 दिनांक- 20 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1353


उपायुक्त के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड अन्तर्गत घाटरसिकपुर और कुरूवा पंचायत में 15वें वित्त से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। 15वें वित्त की राशि से घाटरसिकपुर और कुरूवा पंचायत में कई योजनाओं को लिया गया है। जिसके लिए लाभुक समिति को अग्रिम राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। लेकिन अभी तक योजनाओं को पूर्ण नहीं किया गया है। इसके लिए संबंधित लाभुक समिति को नोटिस भी जारी किया गया है। आज निरीक्षण के दौरान लाभुक समिति द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य चल रहा है और एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करा दिया जायेगा। 


इसके अतिरिक्त दरबारपुर पंचायत के नेरूवापहाड़ी और जीवनपुर गॉव में मनरेगा की योजनाओं का निरीक्षण किया गया। पंचायत के रोजगार सेवक को सख्त निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा तथा संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक भी उपस्थित थे। 




दिनांक-19 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1352

 दिनांक-19 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1352


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से प्रखंडवार किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी एमओआईसी यह सुनिश्चित करें वीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) का व्यापक प्रचार प्रसार हो।ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।अगर किसी का एएनसी छूट जाता है तो छुटे लोगों की सूची तैयार करें।एएनसी के दौरान हीमोग्लोबिन की जांच अवश्य हो इसे सुनिश्चित करें।ताकि एनिमिया के बारे में पता चल सके।सहिया के पास कीट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।इस संबंध में समय समय पर समीक्षा करें।


इस दौरान उन्होंने टीकाकरण से संबंधित कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की।


बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिला तथा प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। 




दिनांक- 19 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1351

 दिनांक- 19 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1351


श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, द्वारा स्थानीय नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के कार्यान्वयन हेतु निशिकान्त मिश्र, सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका की अध्यक्षता स्थानीय चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्य के साथ-साथ स्थानीय उद्योग भागीदारों के साथ अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका कार्यालय में बैठक की गयी जिसमें नियोजन नियमावली की विस्तृत जानकारी एवं बारी-बारी से सभी उद्योगपतियों के प्रश्नों पर आवश्यक विस्तृत परिचर्चा की गई ।


उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय लोगों के नियोजन हेतु अधिनियम पारित होने के उपरान्त तय समय सीमा में ऐसे सभी उद्योग जहाँ 10 (दस) से ज्यादा लोग नियोजित/कार्यरत हैं उन्हें अवर प्रादेशिक नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है । इसमें कुल 14 (चौदह) नियोजकों ने भाग लिया ।



दिनांक- 19 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1350

 दिनांक- 19 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1350


पंचायत समिति, दुमका प्रखण्ड की अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार, दुमका में आयोजित की गयी । उक्त बैठक में पंचायत समिति, दुमका प्रखण्ड के उप प्रमुख, सदस्यों तथा प्रखण्ड के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया। 

बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी - सह-सचिव पंचायत समिति, दुमका सदर द्वारा उपस्थित पंचायत समिति के सभी सदस्यों को निदेश दिया गया कि 15वीं वित्त योजनान्तर्गत पंचायत समिति मद में प्राप्त आवंटन के व्यय हेतु अपने-अपने पंचायतों से पूर्व में पोर्टल में दर्ज योजनाओं में से योजनाओं का चयन कर अविलम्ब कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया, ताकि प्राप्त आवंटन का व्यय अविलम्ब किया जा सके। बैठक में यह भी चर्चा किया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पोर्टल खुलने पर योजनाओं को इन्ट्री करने हेतु सभी पंचायतों से योजना का चयन कर सूची कार्यालय में अविलम्ब जमा किया जाय, ताकि पोर्टल खोलने के साथ ही योजनाओं की प्रविष्टि की जा सके। दिनांक 03.09.2022 को गठित आठ समिति- सामान्य प्रशासन समिति, कृषि एवं उद्योग समिति, स्वास्थ्य और शिक्षा समिति, वित्त, अंकेक्षण तथा योजना एवं विकास समिति, सहकारिता समिति, महिला, शिशु एवं समाजिक कल्याण समिति, वन एवं पर्यावरण समिति तथा संचार और संकर्म समिति का अनुमोदन आज सर्वसम्मति से पारित किया गया । साथ में पंचायत समिति के सदस्य के रूप प्रखण्ड के पांच पंचायत राजबॉध, कैराबनी, आसनसोल, दरबारपुर और रानीबहाल के - मुखिया के चयन एक वर्ष के लिए लॉटरी के माध्यम से किया गया 


आज की बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा सदर प्रखण्ड के चिकित्सक डॉ० मकसुद के द्वारा 01 दिसम्बर 2022 से 15 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले आई०डी०ए० कार्यक्रम के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को जानकारी दिया गया, जिसके तहत सभी पंचायतों में फाइलेरिया नामक रोग को नियंत्रित करने हेतु दवा खिलाया जाना 


आज की बैठक में प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ मकसुद, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के महिला पर्यवेक्षिका के साथ-साथ प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 



दिनांक- 18 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1349

 दिनांक- 18 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1349


देश की वायु सीमा की प्रहरी सेना में उत्कृष्ट रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।


दुमका के युवाओं को इसकी पूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में वायुसेना की टीम की उपस्थिति में बैठक  की गई। इस दौरान बताया गया कि अग्निवीर योजना से सेना में भर्ती होने हेतु 23 नवंबर तक इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित है।

उप विकास आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि जिले में अधिक से अधिक विद्यार्थी इस वर्ष इस परीक्षा में भाग लें, ताकि जिले से अधिक युवाओं का वायु सेना में भर्ती होने की संभावना हो। 


एयर फोर्स के अधिकारी  ने बताया कि इस दौरान पहली बार युवतियों को भी वायु सेना में कैरियर बनाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 या समकक्ष किसी भी विषय में होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की जन्मतिथि 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी समय से पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।


उप विकास आयुक्त ने कहा कि युवा वायु सेना एक सम्मान जनक नौकरी उपलब्ध करा रही है। इसलिए युवक युवती अधिक से अधिक संख्या में आगे बढकर इसमें शामिल हों। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए वेबसाइट https : agnipathvayu.cdac.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन भी बच्चों का योजना के तहत चयन होगा। उन्हें प्रति माह 30 000 रुपए वेतन प्राप्त होंगे। 4 वर्ष पूरे होने तक में उनका वेतन 40 000 रुपए कर दिए जाएंगे। 4 वर्ष के पूर्ण होने के पश्चात चयनित युवाओं को आगे भू वायु सेना में काम करने का अवसर मिलेगा या फिर 11 लाख रुपए उनके आगे के भविष्य के लिए दिए जाएंगे, जिससे युवा अपनी आगे की पढ़ाई अथवा स्वरोजगार कर सकते हैं।


इतना ही नहीं उन युवाओं को 4 वर्ष पूर्ण होने पर सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जिसके तहत उन्हें अन्य किसी भी सरकारी जॉब के लिए भर्ती हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। 4 वर्ष युवाओं को सैनिक की ट्रेनिंग दी जाएगी जो उनके आने वाले भविष्य निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करेगा। बैठक में एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।



दिनांक- 18 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1348

 दिनांक- 18 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1348


उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।


बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया गया।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि मोटर वाहन जनित सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति  को प्रोत्साहित करने हेतु नगद पुरस्कार 5000 रुपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है।

गुड सेमरिटर्न (नेक नागरिक) को पुलिस थाने में पूछताछ अथवा न्यायालय में गवाही के लिए बुलाए जाने पर  प्रतिदिन 1000 रुपए  दर से राशि उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। 


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गुड सेमेरिटन (नेक नागरिक) के संबंध में प्रतिवेदन प्रत्येक माह की 05 तारीख तक जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के का निर्णय लिया गया।

समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जिला में विभिन्न थानों एवं स्थल में दोपहिया एवं चार पहिया वाहन जांच अभियान चलाया जाऐ।

हिट एंड रन के केस में आपदा प्रबंधन विभाग से 10000/- का मुआवजा देने हेतु निर्णय लिया गया। इसी क्रम में दुमका जिला अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को समिति द्वारा निर्देश दिया गया कि हिट एंड रन मामले में लंबित सभी मामले को जल्द से जल्द अनुमंडल पदाधिकारी सह दावा जांच पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए जिससे ससमय आश्रित को मुआवजा राशि दिया जा सके।

उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि BLS (Basic Life support) का ट्रेनिंग जिला के सभी थाना के सभी कर्मी को दिए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्पीड ब्रेकर निर्माण कराए जाने से संबंधित निर्देश दिए गए। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि दुमका जिला अंतर्गत सभी आटो एवं टोटो का रूट चार्ट निर्धारित किया जाए। 


बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, प्रदीपतो मुखर्जी, मुस्ताक अली, नीलकंठ झा, अमरेंद्र सुमन मनोज सिंह पहाड़िया, सुरेश शाह एवं जिला सड़क सुरक्षा कार्यालय के कर्मी  दीपक कुमार ,मनोज, कुमार अमित कुमार उपस्थित थे।




दिनांक- 17 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1347

 दिनांक- 17 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1347


जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत दिनांक 09.11.2022 से 08.12. 2022 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, नाम हटाने आदि कार्य चल रहा है । उक्त कार्यो का निरीक्षण प्रखण्ड अन्तर्गत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका और कार्यालय कर्मी द्वारा +2 जिला स्कूल के मतदान केन्द्र संख्या 13, 34, 35 एवं म0के0सं0 124, 125, 103, 104 में किया गया। निरीक्षण के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है । इसी क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी - सह - सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, दुमका द्वारा आज +2 जिला स्कूल में कक्षा 12 वीं के छात्रों को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध मे जानकारी दिया गया है। जानकारी के दौरान ही 7 छात्र / छात्राओं जिनका उम्र दिनांक 01.01.2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है, इन सभी छात्र / छात्राओं को बी०एल०ओ० के द्वारा प्रपत्र - 6 दिया गया । इस अवसर पर +2 जिला स्कूल के प्रधानाचार्य डा० सत्येन्द्र सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण तथा बीएलओ उपस्थित थे।




Wednesday, 16 November 2022

दिनांक- 15 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1346

 दिनांक- 15 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1346


धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा जयंती व झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को इंडोर स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री बसंत सोरेन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक श्री बसंत सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा, पुलिस उप महानिरीक्षक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री बसंत सोरेन ने जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती एवं राज्योत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का इतिहास हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। हर एक व्यक्ति को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कुछ ही वीर निकलते हैं जो इतिहास बनाते हैं और उनके इतिहास को हम पढ़ने और समझने का काम करते हैं। लेकिन समझने से नहीं होगा उनकी भावनाओं को, उनके द्वारा किए गए कार्यों को हम कितना अपने अंदर महसूस करते हैं यह समझने की आवश्यकता है। हम भी बिरसामुंडा बन सकते हैं एकदृढ़ता होनी चाहिए। हम पूरे झारखंड के बिरसा मुंडा नहीं बन सकते लेकिन चार घर के लिए बिरसा मुंडा बन सकते हैं। कम से कम चार घर के लिए बिरसा मुंडा बनना होगा। आप सभी देख रहे है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से कितने लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया है। ब्लॉक और जिला के अधिकारी पंचायत स्तर पर आपके मूलभूत सुविधाओं को आपकी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे है तथा योग्य को योजनाओं का लाभ भी दे रहे है। यहां के पदाधिकारियों को मेरी ओर से धन्यवाद है कि वह जी जान से लग गए आपके आवेदनों को आपकी परेशानियों को निष्पादित कर रहे हैं। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लगभग 40000 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 20000 से अधिक आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। लोगों को रोजगार, स्वरोजगार मिल रहा है।किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है। राज्य का निरंतर विकास हो रहा है। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा जोयस बेसरा ने दुमका जिले के समस्त लोगों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत खुशी का दिन है। जब यह झारखंड राज्य बिहार कहलाता था तब मैं भी मौजूद थी। मैंने भी आदरणीय बिरसा मुंडा के पथ पर चलने वाले क्रांतिकारियों के साथ काम किया है। भगवान बिरसा मुंडा ने सभी क्रांतिकारियों को रास्ता दिखाया। सभी ने मिलकर इस आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इससे पूर्व झारखंड की स्थिति आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थी, अज्ञानता थी लोगों में और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली के क्षेत्र में उपलब्धि भी नहीं थी। उस आंदोलन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मेरा भी सहयोग था। आंदोलन के लिए लड़ रहे सिपाहियों के लिए मैं भोजन तैयार करती थी। रात के समय जब वे थके हारे घर आते थे तब उन्हें भोजन कराती थी। यहां उपस्थित आदरणीय विजय कुमार सिंह ने भी बहुत बड़ा योगदान दिया है,बहुत प्रयासरत थे। आज का दिन मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है। झारखंडवासी इस बलिदान को महसूस कर सकते हैं। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि झारखंड के विकास में अपना योगदान दें, जागरूक बने अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति अग्रसर करें।

इसी क्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी बात रखी। 


कार्यक्रम में लाभुकों के बीच सरकार की योजनाओं के लगभग 20 करोड़ के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। 
















दिनांक- 15 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1345

 दिनांक- 15 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1345


झारखण्ड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जिला खेल कार्यालय दुमका द्वारा आज क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत डी॰आई॰जी॰ सन्थाल परगना सुदर्शन प्रसाद मंडल एवं जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया,  इस दौड़ में बालको ने 9km  तथा बालिकाओं ने 5km की दौड़ पूरी की जो इंडोर स्टेडीयम दुमका से प्रातः 7:15 में शुरू की गयी एवं दोनो वर्गों में 10-10 खिलाड़ियों को कैश प्राइज़ देकर उत्साह वर्धन किया गया । 

भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी और खिलाड़ियों को भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया, वहीं डी॰आई॰जी॰ ने पारितोषिक वितरण करते हुए सभी को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । इस मौक़े पर जिला खेल पदाधिकारी श्री तूफ़ान कुमार पोद्दार ने सभी खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए खेल के क्षेत्र में समय रहते लक्ष्य प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस समारोह में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती , जिला ओलम्पिक संघ के सचिव वरुण कुमार , जिला खेलकूद संघ के अध्यक्ष उमा शंकर चौबे, चेम्बर औफ कौमर्स के सचिव मनोज कुमार , विभागीय प्रशिक्षक मोहन कुमार साहू, कुमार नवनीत, बाबू दा, ज्ञान प्रकाश ठाकुर, एवं अन्य खेलसंघ के पदाधिकारी तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।





दिनांक- 14 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1344

 दिनांक- 14 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1344


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा पंचायत स्वंयसेवक के साथ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास और 15वीं वित्त की योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक किया गया 


समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 के लंबित आवासों को नम्बर माह के अंत तक  कुल 80 आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही साथ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के स्वीकृत आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही साथ दिनांक 15 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक गृह प्रवेश पखबड़ा हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 871 आवासों में गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य एवं 23 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास में गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य दिया गया है। 


मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस लक्ष्य को प्राप्ति करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक गॉव में पांच योजना को चालू रखने का निदेश दिया गया। जल्द से जल्द जलदूत एप्प के माध्यम से प्रत्येक गाँव में दो सिंचाई कूप का जियो टैग करने का निदेश दिया गया है। पुरानी योजनाओं वित्तीय वर्ष 2019-20 की योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण करने का निदेश दिया गया । वित्तीय वर्ष 2020-21 में लंबित डोभा निर्माण योजना को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक पंचायत में 10-10 सॉकपीट योजनाओं को चयनित करते हुए कार्यान्वयन करने का निदेश दिया गया । 





बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक ( PMAYG) आदि उपस्थित थे ।