Friday 11 November 2022

दिनांक- 11 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1337

 दिनांक- 11 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1337


सरकारी आई.टी.आई(I.T.I), दुमका में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, के कार्यालय एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा दिनांक-11.11.2022 को प्रातः 11.00 बजे से आई.टी.आई(Govt. I.T.I), दुमका के सभा कक्ष में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कार्यक्रम में 110 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं जानकारी प्राप्त किया।


शाखा-एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, धनबाद के सहायक निदेशक दीपक कुमार ने कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एवं मंच संचालन किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण के दौरान योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को  प्रवीण कुमार, एल.डी.एम., दुमका ने उद्यमियों के विकास हेतु उपलब्ध ऋण सुविधाओं के बारे में, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।  डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, दुमका प्रीति कुमारी ने अपने विशेष मंतब्य प्रतिभागियों के समक्ष रखा तथा MSME के योजनाओं के बारे में बताया, इओडीबी प्रबंधक, डी.आई.सी. दुमका संजय कुमार ने  MSME के PMEGP स्कीम तथा झारखंड सरकार द्वारा उद्यमियों के विकास हेतु उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। सरकारी आई टी आई, दुमका के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार ने सभी प्रतिभागियों को एक सफल उद्यमी बनने तथा स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रेरित किया।  


दीपक कुमार, सहायक निदेशक, शाखा- एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, धनबाद ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उचित जवाब दिया, साथ ही उन्होंने MSME की योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया।



No comments:

Post a Comment