Sunday 20 November 2022

दिनांक- 19 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1350

 दिनांक- 19 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1350


पंचायत समिति, दुमका प्रखण्ड की अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार, दुमका में आयोजित की गयी । उक्त बैठक में पंचायत समिति, दुमका प्रखण्ड के उप प्रमुख, सदस्यों तथा प्रखण्ड के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया। 

बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी - सह-सचिव पंचायत समिति, दुमका सदर द्वारा उपस्थित पंचायत समिति के सभी सदस्यों को निदेश दिया गया कि 15वीं वित्त योजनान्तर्गत पंचायत समिति मद में प्राप्त आवंटन के व्यय हेतु अपने-अपने पंचायतों से पूर्व में पोर्टल में दर्ज योजनाओं में से योजनाओं का चयन कर अविलम्ब कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया, ताकि प्राप्त आवंटन का व्यय अविलम्ब किया जा सके। बैठक में यह भी चर्चा किया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पोर्टल खुलने पर योजनाओं को इन्ट्री करने हेतु सभी पंचायतों से योजना का चयन कर सूची कार्यालय में अविलम्ब जमा किया जाय, ताकि पोर्टल खोलने के साथ ही योजनाओं की प्रविष्टि की जा सके। दिनांक 03.09.2022 को गठित आठ समिति- सामान्य प्रशासन समिति, कृषि एवं उद्योग समिति, स्वास्थ्य और शिक्षा समिति, वित्त, अंकेक्षण तथा योजना एवं विकास समिति, सहकारिता समिति, महिला, शिशु एवं समाजिक कल्याण समिति, वन एवं पर्यावरण समिति तथा संचार और संकर्म समिति का अनुमोदन आज सर्वसम्मति से पारित किया गया । साथ में पंचायत समिति के सदस्य के रूप प्रखण्ड के पांच पंचायत राजबॉध, कैराबनी, आसनसोल, दरबारपुर और रानीबहाल के - मुखिया के चयन एक वर्ष के लिए लॉटरी के माध्यम से किया गया 


आज की बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा सदर प्रखण्ड के चिकित्सक डॉ० मकसुद के द्वारा 01 दिसम्बर 2022 से 15 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले आई०डी०ए० कार्यक्रम के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को जानकारी दिया गया, जिसके तहत सभी पंचायतों में फाइलेरिया नामक रोग को नियंत्रित करने हेतु दवा खिलाया जाना 


आज की बैठक में प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ मकसुद, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के महिला पर्यवेक्षिका के साथ-साथ प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment