दिनांक-8 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1331
समाहरणालय सभागार में सेफ एवं रिस्पांसिबल माइग्रेशन (SRMI)अभियान के तहत श्रमिकों के निबंधन की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में क्रियाशील डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए एसआरएमआई के टीम लीडर ने कहा कि श्रमिकों के निबंधन एवं उनके सुरक्षित पलायन को सुनिश्चित करने हेतु ग्राम स्तर पर अपेक्षित सहयोग हेतु समन्वय स्थापित कर कार्य करने की जरूरत है।साथ ही उनके परिवार को चिन्हित करते हुए सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु सहायता प्रदान करने को कहा गया।
बैठक में जन जागरूकता के विभिन्न स्तर पर कार्य कर श्रमिकों के पंजीकरण को बढ़ावा देते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की रणनीति बनाई गई।उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों के निबंधित रहने पर यदि कार्यस्थल पर उनके साथ कोई भी घटना घटित होती है, तो जिला प्रशासन या राज्य सरकार पोर्टल पर दर्ज जानकारी के आलोक में तुरंत उन तक आवश्यक सहयोग पहुचाई जा सकती है।
No comments:
Post a Comment